Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'BJP अपनी ही दवाई का स्वाद चख रही', अधिकारियों के व्यवहार पर सौरभ भारद्वाज ने क्यों ली चुटकी

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:55 PM (IST)

    भाजपा की दिल्ली सरकार में मंत्रियों द्वारा अधिकारियों के काम को लेकर शिकायतों पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के अफसर ही भाजपा सरकार की बात नहीं सुन रहे। सौरभ ने कहा कि भाजपा ने 10 साल तक केंद्र में रहते हुए दिल्ली के अफसरों को यही सिखाया कि चुने हुए विधायकों की बात नहीं सुननी चाहिए।

    Hero Image
    भाजपा के मंत्रियों की शिकायतों पर सौरभ भारद्वाज का तंज। वीडियो ग्रैब

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद जिस तरह से उसके मंत्री आए दिन अधिकारियों के काम को लेकर शिकायत कर रहे हैं, उस पर अब आम आदमी पार्टी का भी बयान आया है।

    पूर्व आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने चुटकी लेते हुए कहा है कि अब भाजपा के अफसर ही भाजपा सरकार की बात नहीं सुन रहे।

    उन्होंने आगे कहा, पिछले 10 साल से भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली के अफसरों को यही सिखा रही थी कि चुने हुए विधायकों की बात नहीं सुननी चाहिए।

    'मुझे खुशी है कि भाजपा ने सबक सीखा'

    सौरभ आगे बोले, अब दिक्कत ये है कि भाजपा की सरकार बन गई है, लेकिन अधिकारी अपने नेताओं का फोन नहीं उठा रहे हैं। जब आप और दिल्ली सरकार 10 साल से यही बात कह रहे थे, तो भाजपा हमारा मजाक उड़ाती थी। अब भाजपा अपनी ही दवा का स्वाद चख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के नए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भारद्वाज ने कहा, लोकतंत्र की ताकत इसी बात में है कि नौकरशाही लोकतंत्र से नीचे रहे। मुझे बहुत खुशी है कि भाजपा ने आज अपनी सरकार बनाने के बाद ये सबक सीख लिया है।