Manish Sisodia Padyatra: सिसोदिया बोले- केजरीवाल को SC से जल्द मिलेगी राहत; लोगों में सेल्फी लेने को मची होड़
AAP News करीब 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से लौटे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पदयात्रा शुरू हो गई। वहीं पदयात्रा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी है। पहले यह पदयात्रा 14 अगस्त को होनी थी लेकिन दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर 16 अगस्त को होनी की जानकारी दी थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। AAP News दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पदयात्रा शुरू हो गई है। मनीष सिसोदिया पहले सौरभ भारद्वाज के ऑफिस में गए और फिर कुछ ही देर में पदयात्रा शुरू कर दी।
क्या बोले मनीष सिसोदिया...
मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि आप कैसे हो, आपकी सेहत कैसी है, हमें आपकी चिंता थी।
कहा कि लोग सरकार के कामकाज से बहुत खुश हैं, जल्द ही केजरीवाल भी आ जाएंगे तो सब ठीक हो जाएगा। मैं हर विधानसभा में जाऊंगा, लोगों से मिलूंगा। हमारा चुनाव अभियान तो पूरे पांच साल चलता रहता है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली मेरा परिवार है। सुप्रीम कोर्ट से जल्द ही अरविंद केजरीवाल को भी राहत मिलेगी। सच्चाई में बहुत ताकत होती है।
सेल्फी लेने की मची होड़
वहीं, मनीष सिसोदिया के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची है। अधिकतर लोग अपने फोन से सिसोदिया के साथ सेल्फी ले रहे हैं।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कालकाजी डीडीए फलैट के समीप पदयात्रा के दाैरान पुष्प भेंट कर रहे बच्चे के सिर पर हाथ रखकर आर्शिवाद दिया।
पदयात्रा के दौरान लोगों के हाथ में आम आदमी पार्टी के झंडे और फूल मालाएं ही नहीं, झाड़ू भी हैं। पदयात्रा में आएंगे आएंगे, केजरीवाल जी आएंगे के नारे लग रहे हैं।
वहीं, पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया ने लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना। मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में बंद थे, इसलिए उन्हें देखने के लिए जगह-जगह लोगों की भीड़ लगी हुई है।
वहीं, पदयात्रा में शामिल होने के लिए आप कार्यकर्ताओं की शाम से ही दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के कार्यालय के बाहर भीड़ लगी हुई थी।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की यह पदयात्रा 14 अगस्त से शुरू होनी थी। लेकिन 14 की बजाय अब 16 अगस्त से शुरू हो रही है।
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि ऐसा स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा कारणों को लेकर दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर स्थगित किया गया है।
ग्रेटर कैलाश से शुरू होगी पदयात्रा- AAP
मनीष सिसोदिया भाजपा की केंद्र सरकार की साजिशों को परास्त कर 17 महीने बाद आजाद हुए हैं। वह दिल्ली की जनता से मिलने के लिए आज ग्रेटर कैलाश से पदयात्रा शुरू करने वाले थे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस पदयात्रा को स्वतंत्रता दिवस की वजह से एक-दो दिन के लिए टाल दिया जाए। अब यह पदयात्रा 14 अगस्त की जगह 16 अगस्त को उसी स्थान, ग्रेटर कैलाश से शुरू हो रही है।
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति मामले में 17 महीने जेल में रहने के बाद शुक्रवार को मनीष सिसोदिया को जमानत पर रिहा किया गया। रिहा होने के बाद से वह इलेक्शन मोड पर हैं।
इससे पहले सिसोदिया ने सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के विधायकों और पार्षदों से मुलाकात की थी। अब वह घर-घर जाकर दिल्ली के लोगों से मुलाकात करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।