Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में नए वायसराय आए हैं, वो चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोक रहे', आतिशी का LG पर हमला

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 03:57 PM (IST)

    AAP Campaign आम आदमी पार्टी (AAP) ने डीपी कैंपेन सत्यमेव जयते की शुरुआत की है। आप नेता और मंत्री आतिशी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। कैंपेन के तहत सभी आप नेता और कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने एलजी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में नए वायसराय आए हैं वो चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोक रहे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली की मंत्री आतिशी ने डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते' की शुरुआत की।

    जेएनएन, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने डीपी कैंपेन 'सत्यमेव जयते' की शुरुआत की है। आप नेता और मंत्री आतिशी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। कैंपेन के तहत सभी आप नेता और कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलेंगे। इसकी शुरूआत हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने एलजी पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में नए वायसराय आए हैं, वो चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोक रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतिशी ने कहा कि भाजपा की तानाशाही सरकार ने पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे केस लगाए, छापामारी की, लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार का एक रुपया भी नहीं मिला।

    आतिशी ने कहा कि आप के शीर्ष नेतृत्व को जेल में डाल दिया। मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, संजय सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। ऐसी गिरफ्तारियां स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाती हैं।

    उन्होंने कहा कि उस समय भी जो लोग अंग्रेजों के ख़िलाफ आवाज उठाते थे, उनको भी झूठे मुकदमों के तहत जेल में डाला जाता था। जवाहर लाल नेहरू जेल में रहे, लाला लाजपत राय जेल में रहे और महात्मा गांधी जेल में रहे।

    आप नेता आतिशी ने कहा कि हर तानाशाह अपने विरोधियों और विपक्षियों को चुप करने के लिए जेल में डालने की कोशिश करता है। भाजपा ने भी सोचा था कि अपनी तानाशाही से आम आदमी पार्टी को दबा देंगे या तोड़ देंगे। उनकी हर संभव कोशिश के बाद भी आम आदमी पार्टी नहीं टूटी। आखिरकार मनीष सिसोदिया के जेल में 17 महीने रहने के बाद सच्चाई की जीत हुई और वो बाहर आ गए।

    उन्होंने कहा कि आज इस सच्चाई की जीत के उपलक्ष्य में आम आदमी पार्टी 'सत्यमेव जयते' का डीपी कैंपेन शुरू कर रही है। आम आदमी पार्टी के सभी सोशल मीडिया पर सत्यमेव जयते के डीपी कैंपेन की शुरुआत हो रही है। 

    आतिशी ने कहा कि हम भाजपा को ये बताना चाहते है कि वो हमें कितना भी परेशान कर लें, लेकिन तोड़ नहीं सकते है। वो चाहें कितने समय भी हमारे नेताओं में जेल में डाल दें, लेकिन जीत आखिरकार सच्चाई की ही होगी।