Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP ने लॉन्च किया स्टूडेंट विंग ASAP, दिल्ली में करारी हार के बाद युवाओं को पार्टी से जोड़ने की नई शुरुआत

    आम आदमी पार्टी ने एक्स पर भारत माता की जय के साथ एक पोस्ट में 13 वर्षों में देश की राजनीति में आए बदलावों का उल्लेख किया। इस बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संगठन एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) का शुभारंभ किया गया है। आप के अनुसार ASAP से जुड़कर छात्र और युवा सक्रिय राजनीति में भाग लेंगे और देश के विकास में योगदान देंगे।

    By Digital Desk Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 20 May 2025 01:08 PM (IST)
    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स का शुभारंभ किया। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज (मंगलवार) को अपने ऑफिशियल एक्स (X) अकाउंट पर पोस्ट डालकर एक अहम जानकारी दी है। आप ने अपनी पोस्ट में सबसे ऊपर 'भारत माता की जय' लिखा है।

    इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने लिखा कि 13 वर्षों में देश की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव किया है। अब इसी बदलाव को आगे बढ़ाने के लिए छात्र संगठन (एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर ऑल्टरनेटिव पॉलिटिक्स, Association of Students for Alternative Politics) का शुभारंभ किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- चांदनी चौक और सदर बाजार को लेकर CM रेखा गुप्ता ने उठाया अहम कदम, जाम-गंदगी से मिलेगा छुटकारा

    बताया गया कि ASAP के साथ जुड़कर छात्र और युवा देश की सक्रिय राजनीति में अपनी भागीदारी निभाएंगे और देश को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान देंगे।