दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सफाई के लिए नाले में उतर गए पार्षद, कचरा को किया साफ
आप के पार्षद और पूर्वी निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी का आरोप है कि क्षेत्र में नालों की सफाई नहीं हो रही है। इसे लेकर वह मंगलवार को शास्त्री पार्क व ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आप के पार्षद और पूर्वी निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी का आरोप है कि क्षेत्र में नालों की सफाई नहीं हो रही है। इसे लेकर वह मंगलवार को शास्त्री पार्क वार्ड में बुलंद मस्जिद के पास नाले पर पहुंचे। यहां विरोध स्वरूप उन्होंने खुद नाले की सफाई शुरू की। इस दौरान वहां मौजूद मनोनीत पार्षद हसीब-उल-हसन छाती तक गहरे नाले में उतर गए। इसके बाद उन्होंने कचरा भी हटाया।
मनोज त्यागी ने कहा कि स्थानीय लोगों की काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी कि नाले की सफाई न होने की वजह से गंदा पानी आस-पास की कालोनियों में भर जाता है। इससे बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि हमने निगम अधिकारियों से नाले की सफाई को लेकर बात की तो उनका उत्तर नकारात्मक था। उन्होंने गोलमोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जो उनकी जनता के प्रति संवेदनहीता को दर्शाता है। इसे देखते हुए मुझे स्वयं नाले की सफाई करने के लिए यहां आना पड़ा।

इसी दौरान हसीब-उल-हसन ने स्थानीय लोगों की मदद से अपनी कमर में रस्सा बांधा। डंडे से नाले की गहराई नापी और उसमें उतर गए। उन्होंने कहा कि कई बार मैंने स्वयं अधिकारियों को इस बारे में बताया। उनका आरोप है कि पांच साल में इस नाले की सफाई नहीं हुई। इसी वजह से यहां नाले का पानी बाहर तक फैला रहता है।

स्थानीय पार्षद और पर्यावरण प्रबंधन समिति के चेयरमैन रोमेश गुप्ता ने आरोपों काे गलत बताया। उन्होंने कहा कि सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण विभाग के इस कच्चे नाले की समय-समय पर सफाई कराई जाती है। बुधवार को भी यहां सफाई के लिए मशीनें पहुंची थीं। इससे पहले आप के नेताओं ने यहां पहुंचकर राजनीति करने की कोशिश की।
--

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।