दिल्ली पुलिस ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, छापेमारी के बाद निगम पार्षद समेत 8 गिरफ्तार
बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर में पुलिस ने जुआ रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक निगम पार्षद समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। 19 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्षद के कार्यालय में जुआ चल रहा है। पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला सहित सात पुरुषों को हिरासत में लिया और जुआ खेलने के उपकरण-नकदी बरामद की।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक निगम पार्षद समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 19 जुलाई को उस समय हुई, जब पुलिस को मुखबिर से बादली में एक पार्षद के कार्यालय में बड़े पैमाने पर जुआ चलने की सूचना मिली।
पुलिस ने आला अधिकारियों के निर्देश पर दबिश डाली, जिसमें एक महिला सहित सात पुरुषों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान जुआ खेलने के उपकरण और नकदी बरामद की। स्वरूप नगर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने एफआईआर में कही ये बातें
एफआईआर में पुलिस कर्मी ने बताया पुलिस टीम जब कार्यालय परिसर में दाखिल हुई, तो उन्हें अंदर एक दूसरा दरवाजा मिला, जिसे खोलने पर सात पुरुष और एक महिला ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए दिखाई दिए। मेज पर बड़ी मात्रा में नकदी रखी थी। पुलिस को देखकर संदिग्धों ने नकदी और ताश के पत्ते छिपाने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस टीम ने सभी को काबू में कर लिया। इस दौरान एक आरोपित वहां से भागने में कामयाब हो गया। मौके पर छानबीन के दौरान पुलिस को 4.35 लाख रुपये, ताश के पत्तों के दो बंडल और अन्य सामान मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।