Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी कार पर पत्थर तो कभी गाल पर थप्पड़, दिल्ली के पूर्व सीएम पर भी हो चुके 7 बार हमले

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 05:57 PM (IST)

    delhi cm attacked आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री Rekha Gupta पर हुए हमले की निंदा की है। अरविंद केजरीवाल ने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की। केजरीवाल पर भी पहले कई हमले हो चुके हैं जिनमें पत्थर थप्पड़ मिर्ची पाउडर और स्याही फेंकने की घटनाएं शामिल हैं। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    दिल्ली सीएम पर हमला आप ने की कड़ी निंदा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Rekha Gupta News: आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जन सुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमने की कड़ी निंदा की है। "आप" के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से लेकर पार्टी के अन्य तमाम नेताओं ने इस हमले को लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ बताते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में विचारों का मतभेद और विरोध स्वीकार्य है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता।

    मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। आशा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ हों। आपको बता दें दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी कई बार हमले हो चुके हैं।

    • जनवरी 2025 में जब केजरीवाल अपने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब उनकी कार पर पत्थर फेंके गए थे।
    • 2019 में केजरीवाल को एक रोड शो के दौरान एक शख्स ने माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मार दिया था।
    •  2018 में दिल्ली सचिवालय में ही अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर से हमला करने की कोशिश हुई।
    • 2016 में केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में ही हमला हो गया, तब एक शख्स ने उनकी तरफ जूता फेंक दिया।
    • 2014 में ही केजरीवाल को एक आटो ड्राइवर ने माला पहनाने के बहाने थप्पड़ मार दिया था।
    • 2014 में वाराणसी लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान केजरीवाल पर फिर से स्याही फेंकी गई।
    • 2013 में अरविंद केजरीवाल पर प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान स्याही फेंककर हमला किया गया।