Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections : आतिशी-सौरभ भारद्वाज... दिल्ली में इन पर दांव लगा सकते हैं अरविंद केजरीवाल

    Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:31 PM (IST)

    Lok Sabha Elections आप ने अब साफ कर दिया है कि वह दिल्ली की छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। इससे यह साफ है कि आप इन सीटों पर जल्द ही अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। संभावना है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने विधायकों पर दांव लगा सकती है। गोवा और गुजरात में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद यह संभावना और बढ़ गई है।

    Hero Image
    दिल्ली में इन पर दांव लगा सकते हैं केजरीवाल

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपने विधायकों पर भी लोकसभा चुनाव में दांव लगा सकती है। गोवा और गुजरात में वर्तमान में विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतार देने के बाद इस बारे में संभावनाएं बढ़ गई हैं। दिल्ली में उत्तरी पश्चिमी दिल्ली सीट के लिए आप के पास दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़ला जैसा नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2019 में आतिशी ने लड़ा था चुनाव

    वहीं अन्य सीटों के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, जल बाेर्ड के उपाध्यक्ष साेमनाथ भारती और दक्षिणी सीट के परिपेक्ष में तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवाल जैसे नाम हैं। आतिशी पिछले लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव मैदान में उतर भी चुकी हैं। कहा जा रहा है कि पार्टी अपने चार विधायकों को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति बना रही है।

    फिल्म अभिनेता के नाम पर विचार

    इसके अलावा दो प्रत्याशियों में फिल्म अभिनेता और पूर्व नौकरशाहों के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। आप ने अब साफ कर दिया है कि वह दिल्ली की छह सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। गठबंधन को लेकर हीलाहवाली पर कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए यह बह भी बता दिया है कि दिल्ली में उसकी स्थिति एक सीट देने के लायक भी नहीं है, मगर आईएनडीआईए गठबंधन के धर्म को निभाते हुए एक सीट देगी।

    10 साल बीजेपी के पास हैं 7 सीटें

    इससे यह साफ है कि आप इन सीटों पर जल्द ही अपने प्रत्याशी उतारने जा रही है। दिल्ली की स्थिति की बात करें तो दिल्ली की सातों सीटें पिछले 10 साल से भाजपा के पास हैं। पिछले लोकसभा चुनावों मेें भाजपा ने 2014 और 2019 के संसदीय चुनावों में सभी सात लोकसभा सीटें भारी अंतर से जीतीं। 2019 में भाजपा उम्मीदवारों को कांग्रेस और आप उम्मीदवारों की संयुक्त संख्या से अधिक वोट मिले।

    यह भी पढे़ं- Lok Sabha Elections: कन्हैया कुमार-अलका लांबा... दिल्ली में इन चेहरों पर दांव लगा सकती है कांग्रेस

    पिछली बार की तरह ही इस बार भी आप का कांग्रेस के साथ गठबंधन हाेने की संभावना अब न के बराबर है। आप की मानें तो उसकी पिछले लोकसभा चुनाव से अब स्थिति सुधरी है। पिछले लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है और दिल्ली नगर निगम में उनकी पार्टी सत्ता में आई है। आप नेताओं की मानें तो यह चुनाव पिछले सालों की तुलना में अलग होगा।

    यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा छठा समन, शराब घोटाले में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया