Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: MCD में कर्मचारियों को नियमित करने के आंकड़ों पर AAP और BJP आमने-सामने, लगाए एक-दूसरे पर गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 07:47 AM (IST)

    दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के हाल ही में कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर भाजपा और आप (AAP) आमने सामने आ गई है। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया है कि 21 अगस्त के कार्यक्रम में सरकार ने 316 कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी जबकि उसमें से 117 को करुणामूलक आधार पर नौकरी दी गई है।

    Hero Image
    MCD में कर्मचारियों को नियमित करने के आंकड़ों पर AAP और BJP आमने-सामने, लगाए एक-दूसरे पर गंभीर आरोप

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के हाल ही में कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर भाजपा और आप (AAP) आमने सामने आ गई है। भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आरोप लगाया है कि 21 अगस्त के कार्यक्रम में सरकार ने 316 कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही थी, जबकि उसमें से 117 को करुणामूलक आधार पर नौकरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई कर्मियों से माफी की मांग

    इतना ही नहीं 111 कर्मचारियों को तो आप के सत्ता में आने से पहले ही नियमित कर दिया। उन्होंने बताया कि शेष 28 कर्मचारियों की स्थिति स्पष्ट नहीं है। कपूर ने पत्र में कहा है कि सीएम केजरीवाल को झूठा दावा करने से पहले यह जान लेना चाहिए था कि एमसीडी में स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनने से महापौर या कमिश्नर किसी भी कर्मचारी को नियमित नहीं कर सकते। ऐसे में आप सरकार को सफाई कर्मचारियों से माफी मांगने की मांग की है।

    AAP ने किया पलटवार

    भाजपा पर पलटवार करते हुए आप पार्षद अंकुश नारंग ने कहा कि भाजपा ईर्ष्या से भरी पड़ी है। दिल्ली नगर निगम में हो रहे अच्छे काम इनको पच नहीं रहे हैं। यह चाहते ही नहीं थे कि कर्मचारियों को पक्का किया जाए। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार कर्मचारियों को पक्का कर रही है तो झूठ फैला रहे हैं। असलियत यह है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और सफाई कर्मचारियों से भाजपा नफरत करती है।

    सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाना और समय पर तनख्वाह मिलना भाजपा को पसंद नहीं आ रहा है। इस वजह से सफाई कर्मचारियों का मजाक उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं 15 साल में भाजपा ने कोई कार्य नहीं किया।