Delhi Metro Fare Hike: 'लाखों छात्रों पर आर्थिक बोझ डाला गया', मेट्रो का किराया बढ़ाने पर AAP ने भाजपा पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में एसएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया। पार्टी के नेताओं ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि मेट्रो का किराया बढ़ाकर छात्रों पर आर्थिक बोझ डाला गया है। आप ने छात्रों को समर्थन देने का वादा किया है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रामलीला मैदान में एसएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को ठीक करने की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों की पुलिस द्वारा पिटाई करने का आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है। आप ने कहा है कि पुलिस के लाठीचार्ज की सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो वायरल हो रही हैं।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इसे लेकर भाजपा सरकार की दिल्ली और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी ने एसएससी छात्रों के साथ खड़े होने और उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
आप ने भाजपा को याद दिलाया संकल्प पत्र
वहीं आप ने प्रेसवार्ता कर दिल्ली की भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है। आप ने कहा है कि मेट्रो का किराया बढ़ाकर लाखों छात्रों पर आर्थिक बोझ डालने का भी भाजपा सरकार ने काम किया है।
आप की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पिछले चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में छात्रों को फ्री मेट्रो पास दिलाने की भी याद दिलाई है। आप ने कहा कि चुनाव से पहले संकल्प पत्र में भाजपा का वादा था कि छात्रों के लिए मेट्रो फ्री करेंगे। लेकिन चुनाव के बाद मेट्रो के किराये में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई।
आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने झूठ, धोखाधड़ी और वोट चोरी कर दिल्ली में सरकार तो बना ली, मगर प्राइवेट स्कूल के पैरेंट्स,गरीब झुग्गी वाले, दुकानदार, डाक्टर, वकील, छात्रों , मध्यम वर्ग समेत कोई ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसको परेशान ना किया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।