कांग्रेस को 44 करोड़ जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 2000 रुपये? AAP ने दिल्ली चुनाव को लेकर लगाए गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत थी। आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस को चुनाव में 44 करोड़ का नकद चंदा मिला जबकि आप को केवल 2000 रुपये और बीजेपी को शून्य मिला। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार कांग्रेस को एक भी रुपया नहीं मिला था।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। आप नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में दाखिल किए गए आंकड़ों से साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही थी।
उन्होंने कहा कि सभी सर्वे में साफ था कि चुनाव में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलेगी, लेकिन कांग्रेस को 44 करोड़ का नकद चंदा दिया गया, जबकि AAP को मात्र 2000 रुपये और बीजेपी को जीरो रुपए का नकद चंदा मिला। यह दर्शाता है कि दोनों दलों के बीच मिलीभगत थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से 4 गुना ज्यादा पैसा चुनाव के दौरान नकद चंदे के रूप में मिला है, जबकि पिछली बार कांग्रेस को एक रुपये भी नहीं मिला था।
नकद चंदे की अभी तक किसी ने जांच नहीं की: अनुराग ढांडा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 44 करोड़ रुपये का नकद चंदा मिला लेकिन इसके बाद भी किसी एजेंसी ने जांच तक नहीं की। यह बताता है कि दोनों पार्टियों में जबरदस्त जुगलबंदी चल रही है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और गांधी परिवार के सदस्यों को बचाती है। उन्हें घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों में राहत दिलवाती है तो कांग्रेस भाजपा की चुनावों में मदद करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।