Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस को 44 करोड़ जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 2000 रुपये? AAP ने दिल्ली चुनाव को लेकर लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:30 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की मिलीभगत थी। आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि चुनाव आयोग के आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस को चुनाव में 44 करोड़ का नकद चंदा मिला जबकि आप को केवल 2000 रुपये और बीजेपी को शून्य मिला। उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार कांग्रेस को एक भी रुपया नहीं मिला था।

    Hero Image
    आप नेत कांग्रेस और बीजेपी पर चुनावी मिलीभगत करने का लगाया आरोप।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। आप नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई नए आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग में दाखिल किए गए आंकड़ों से साबित हो गया है कि कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत से दिल्ली में चुनाव लड़ रही थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि सभी सर्वे में साफ था कि चुनाव में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिलेगी, लेकिन कांग्रेस को 44 करोड़ का नकद चंदा दिया गया, जबकि AAP को मात्र 2000 रुपये और बीजेपी को जीरो रुपए का नकद चंदा मिला। यह दर्शाता है कि दोनों दलों के बीच मिलीभगत थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी से 4 गुना ज्यादा पैसा चुनाव के दौरान नकद चंदे के रूप में मिला है, जबकि पिछली बार कांग्रेस को एक रुपये भी नहीं मिला था।

    नकद चंदे की अभी तक किसी ने जांच नहीं की: अनुराग ढांडा

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 44 करोड़ रुपये का नकद चंदा मिला लेकिन इसके बाद भी किसी एजेंसी ने जांच तक नहीं की। यह बताता है कि दोनों पार्टियों में जबरदस्त जुगलबंदी चल रही है। एक तरफ बीजेपी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और गांधी परिवार के सदस्यों को बचाती है। उन्हें घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों में राहत दिलवाती है तो कांग्रेस भाजपा की चुनावों में मदद करती है।