'अस्पताल मांगने पर जम्मू-कश्मीर के आप विधायक को किया गिरफ्तार', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जम्मू कश्मीर में उनके विधायक मेहराज मलिक को अस्पताल की मांग करने पर गिरफ्तार कर लिया गया। पार्टी का कहना है कि यह तानाशाही है और जनता की आवाज को दबाने की कोशिश है। केजरीवाल समेत कई नेताओं ने मलिक का समर्थन किया है और उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है। कहा कि ऐसी कार्रवाईयों से पार्टी के सदस्य डरने वाले नहीं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के जम्मू कश्मीर में विधायक मेहराज मालिक ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग की तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत तमाम नेताओं ने विधायक मेहराज मालिक की अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल की मांग को जायज बताया।
आप का कहना है कि मेहराज मालिक अपने इलाके में एक अस्पताल की मांग कर रहे हैं, लेकिन जनता के हक की इस आवाज को दबाने के लिए अमित शाह की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यह सरासर तानाशाही और जनता की आवाज को दबाने वाली कार्रवाई है।
केजरीवाल ने एक्स पर कहा कि क्या अपने क्षेत्र की जनता के लिए अस्पताल मांगना इतना बड़ा गुनाह है कि उसके लिए एक चुने हुए विधायक को जेल में डाल दिया जाए?
कहा कि मेहराज मलिक आम आदमी पार्टी के शेर हैं। वो हमेशा जनता की आवाज बनकर हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
जेल, धमकियों और साजिशें, ये सब "आप" के किसी भी सिपाही को कभी नहीं डरा सकतीं। वहीं सिसोदिया, संजय सिंह व आतिशी ने भी केजरीवाल की बात का समर्थन करते हुए बयान दिए हैं।
यह भी पढ़ें- 'दिल्ली में फुलेरा पंचायत वाली सरकार', CM रेखा गुप्ता के पति को लेकर AAP के आरोपों पर BJP का पलटवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।