Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गुजरात में बढ़ती लोकप्रियता से डरी भाजपा', आम आदमी पार्टी नेती आतिशी ने BJP पर साधा निशाना

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:09 PM (IST)

    दिल्ली में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा डर गई है इसलिए ईडी-सीबीआई से फर्जी मुकदमें करा रही है। आतिशी ने कहा कि आप नेताओं पर ईडी के केस फिर से शुरू होने का असली कारण गुजरात उपचुनाव है।

    Hero Image
    गुजरात में आप की जीत से डरी भाजपा- आतिशी

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार द्वारा एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू करने पर पलटवार किया है। 'आप' की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि गुजरात में 'आप' को मिली प्रचंड जीत से भाजपा डर गई है। इसलिए ईडी-सीबीआई से फर्जी मुकदमें कराना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन इससे 'आप' का एक भी नेता डरने वाला नहीं है। हम गुजरात में पूरी ताक़त से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराकर सरकार बनाएंगे। विसावदर में जीत के बाद गुजरात में 'आप' का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और जनता 'आप' को विकल्प मान रही है। इससे भाजपा डरी हुई है। हमने एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। इसीलिए आज तक जांच एजेंसियां एक पैसा भी बरामद नहीं कर पाईं हैं।

    शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर आतिशी ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर अपनी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया है। फर्जी मुकदमों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग पर कड़ी टिप्पणी की थी कि ये एजेंसियां स्वतंत्र नहीं हैं और इनका इस्तेमाल दुर्भावना के साथ किया जा रहा है। एक बार फिर यह कवायद शुरू हो गई है।

    आतिशी ने कहा कि 'आप' नेताओं पर ईडी के केस फिर से शुरू होने का असली कारण गुजरात के विसावदर उपचुनाव में छिपा है। भाजपा ने हर संभव कोशिश की कि 'आप' को विसावदर उपचुनाव में हराया जाए। बेइंतहा पैसा खर्च किया गया, ड्राई स्टेट में पुलिस के संरक्षण में शराब बांटी गई, 'आप' के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया, उनके साथ सेटिंग की कोशिश की गई, प्रत्याशी से सेटिंग की कोशिश हुई और पूरे प्रशासन का दुरुपयोग हुआ। फिर भी, 'आप' ने भारी अंतर से गुजरात में यह उपचुनाव जीता। गोपाल इटालिया की इस जीत के बाद गुजरात में 'आप' का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।

    आतिशी ने कहा कि लोग देख रहे हैं कि पिछले 30 साल से भाजपा ने गुजरात का बुरा हाल कर दिया है। सूरत में कई दिनों तक घुटनों से ऊपर पानी भरा रहा, व्यापार ठप हो गए, स्कूल टूट रहे हैं, अस्पतालों की हालत खराब है, सड़कें टूटी हैं। अब गुजरात 'आप' को एक विकल्प के रूप में देख रहा है। इस बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बौखलाहट में है। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘केज्ड पैरेट’ (पिंजरे का तोता) कहलाने वाली और दुर्भावना से काम करने वाली एजेंसियों (सीबीआई और ईडी) का दुरुपयोग फिर से फर्जी मुकदमों के लिए शुरू हो गया है।

    आतिशी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हम इन फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं। 'आप' ने हमेशा भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी। 'आप' ने आज तक एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया। बीजेपी ने सीबीआई, ईडी, एसीबी या दिल्ली पुलिस, जितनी भी एजेंसियों से जांच करा ली, रेड करा ली, लेकिन 'आप' के एक भी नेता के घर, ऑफिस या लॉकर में एक रुपए के भ्रष्टाचार का पैसा नहीं मिला और न ही मिलेगा। भाजपा जितनी भी जांच करा ले, भ्रष्टाचार का एक पैसा नहीं मिलेगा, न ही 'आप' के नेता डरेंगे और न दबेंगे। गुजरात के आने वाले चुनाव में इस बार 'आप', भाजपा को हराएगी और गुजरात में सरकार बनाएगी।

    आतिशी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दिल्ली सरकार का ऐसा कोई विभाग नहीं बचा, जिसकी जांच न हुई हो। क्लासरूम, टेबल-कुर्सी, अस्पताल, दवाइयां, टेस्ट, शेल्टर, फ्लाईओवर, सड़क समेत हर चीज की जांच हुई। केंद्र सरकार ने 400 फाइलें छह महीने तक रोकीं, लेकिन एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला। भाजपा जितनी मर्जी जांच करा ले, 'आप' ने एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं किया और न ही कोई एजेंसी भ्रष्टाचार का एक पैसा ढूंढ पाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner