Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त, खुलेआम बिक रही ड्रग्स', दुर्गेश पाठक का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 11:41 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित दिल्ली सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम नशा बिक रहा है खासकर पार्कों में। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि नशे की समस्या आप सरकार के समय से है और उनसे पूछा कि उन्होंने क्या कार्रवाई की। दोनों पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित दिल्ली सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोला है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की भाजपा सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरा है। आप नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि दिल्ली में खुलेआम नशा बिक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि लोग पार्कों में नशे के इंजेक्शन लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायणा गांव समेत कई पार्कों में नशे के इंजेक्शन मिल रहे हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार, एमसीडी और उपराज्यपाल भाजपा के अधीन होने के बावजूद नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

    इस बीच, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पाठक समेत आप नेताओं का दिल्ली में नशे की बिक्री या युवाओं में नशे के इस्तेमाल पर सवाल उठाना हास्यास्पद है और ये आरोप राजनीतिक द्वेष से प्रेरित हैं।

    उन्होंने कहा कि अगर आज दिल्ली में नशा बिक रहा है, तो यह आप सरकार के समय से ही हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि जो पाठक भाजपा सरकार पर महज 6 या 7 महीनों में नशे की बिक्री बढ़ने का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें बताना चाहिए कि क्या उनकी सरकार के आबकारी विभाग ने 10 सालों में दिल्ली में नशे के खिलाफ कोई अभियान चलाया था?