Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी में बड़ा बदलाव, सिसोदिया को पंजाब भेजा; सौरभ भारद्वाज को मिली दिल्ली की कमान

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 12:59 PM (IST)

    दिल्ली में 10 साल से ज्यादा सत्ता में रहने के बाद इसे गंवाने वाली आम आदमी पार्टी ने अब अपने संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत आज ...और पढ़ें

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने राज्य इकाइयों में किया बड़ा बदलाव।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में सत्ता गंवाने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने अन्य राज्यों में अपने संगठन का विस्तार करने पर काम शुरू कर दिया है।

    इसी के तहत शुक्रवार सुबह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक हुई, जिसमें कई राज्यों में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है।

    इसी बैठक में फैसला लेते हुए गोपाल राय की जगह सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बना दिया गया है।

    चार राज्यों के प्रभारी की नियुक्ति

    अरविंद केजरीवाल के घर पर सम्पन्न हुई पीएसी की बैठक में चार राज्यों के प्रभारी की नियुक्ति हुई है। इसमें सबसे अहम है सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाना।

    जम्मू-कश्मीर से महराज मलिक प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं तो, पहले दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रहे गोपाल राय को  गुजरात का प्रभारी बनाया गया है।

    पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी नियुक्त किया गया है तो संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है, वहीं सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बोले सौरभ भारद्वाज

    सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली आप के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, मैं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पीएसी को नई जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद देता हूं। आप सब के साथ मिलकर दिल्ली के लोगों की आवाज उठाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। आपका आभार।

    यह भी पढ़ें: 'BJP अपनी ही दवाई का स्वाद चख रही', अधिकारियों के व्यवहार पर सौरभ भारद्वाज ने क्यों ली चुटकी

    पंजाब प्रभारी बन क्या बोले सिसोदिया

    मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी है कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने की जिम्मेदारी दी है।

    सिसोदिया ने कहा, मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने तीन साल पहले अरविंद केजरीवाल की राजनीति से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को मौका दिया और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाया। इसके बाद से पंजाब में बहुत काम हुए हैं।

    सिसोदिया आगे बोले, पंजाब में ऐसे-ऐसे काम हुए हैं, जिनके बारे में पिछली सरकारें सोच भी नहीं सकतीं थीं। पंजाब में युवाओं को नौकरी देने, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक बनाने, गांवों में किसानों की खुशहाली के लिए खेती को लेकर जितने निर्णय लिए गए और काम करके दिखाए गए हैं, उतना पंजाब के इतिहास में कभी नहीं हुए थे। पिछले तीन साल में भगवंत मान सरकार ने बहुत शानदार काम किए हैं।