Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र ने AAP को अलॉट किया नया दफ्तर, सौरभ भारद्वाज बोले- सड़क पर धकेलने की थी साजिश

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 25 Jul 2024 03:06 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को रविशंकर शुक्ला लेन में नया दफ्तर अलॉट कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी को दिल्ली में नया ठिकाना मिल गया है। इससे पहले पार्टी का दफ्तर राऊज एवेन्यू कोर्ट को आवंटित जमीन पर चल रहा था। इस पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले का स्वागत किया है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार द्वारा नया दफ्तर अलॉट किए जाने पर आई आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज की प्रतिक्रिया।

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) को नया दफ्तर अलॉट कर दिया है। बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली अब आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता होगा। वहीं दफ्तर अलॉट होने के बाद दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आम आदमी पार्टी को उसके कार्यालय से बेदखल करने और सड़कों पर धकेलने की कोशिश की जा रही थी। बीजेपी चाहती थी आप को कुचल दिया जाए और खत्म कर दिया जाए। राजनीति में यह एक सामान्य शिष्टाचार है कि एक पार्टी को कार्यालय आवंटित किया जाना चाहिए।"

    'हटाए जाने से पहले दफ्तर आवंटित करना चाहिए था'

    सौरभ भारद्वाज ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इसके लिए भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। हम इस बात का स्वागत करते हैं कि न्यायालय के बार-बार निर्देश देने के बाद केंद्र को आप को एक कार्यालय आवंटित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्हें हमें हटाए जाने से पहले ही कार्यालय आवंटित करना चाहिए था।"

    छह हफ्ते के भीतर दफ्तर अलॉट करने का था आदेश

    बता दें कि जून में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि आम आदमी पार्टी को अपने कार्यालय के निर्माण के लिए स्थायी भूमि आवंटित होने तक सामान्य पूल से आवास इकाई का उपयोग करने का अधिकार है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को छह सप्ताह के भीतर आप के प्रतिनिधित्व पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था।

    सुप्रीम कोर्ट ने AAP को दफ्तर को हटाने को कहा था

    बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने इसी साल 14 फरवरी को राऊज एवेन्यू स्थित आप को अपने दफ्तर हटाने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था आप ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा राऊज एवेन्यू कोर्ट को आवंटित जमीन पर अपना दफ्तर बनाया है। कोर्ट ने कहा था कि किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती। यहां पहले दिल्ली के परिवहन मंत्री का आवास था। 

    यह भी पढ़ेंः आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिला नया ठिकाना, HC के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आवंटित किया दफ्तर

    comedy show banner
    comedy show banner