Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौतमबुद्ध नगर से प्रो. श्वेता शर्मा होंगी AAP की उम्मीदवार, सोमवार को करेंगी नामांकन दाखिल

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 Mar 2019 02:44 PM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रो. श्वेता शर्मा गौतमबुद्ध नगर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी होंगी। श्वेता सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

    गौतमबुद्ध नगर से प्रो. श्वेता शर्मा होंगी AAP की उम्मीदवार, सोमवार को करेंगी नामांकन दाखिल

    नोएडा, आइएएनएस। आम आदमी पार्टी दिल्ली से सटी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने रविवार को अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया। प्रो. श्वेता शर्मा गौतमबुद्ध नगर से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी होंगी। माना जा रहा है कि श्वेता शर्मा सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। क्योंकि सोमवार को नामांकन का आखिर दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव मैदान में आप ने ब्राह्मण कार्ड खेल कर बड़ा दांव चला है। दरअसल भाजपा ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। सपा-बसपा गठबंधन ने सतवीर नागर को अपना उम्मीवार बनाया है।  जबकि कांग्रेस ने डॉ. अरविंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है। प्रो. श्वेता शर्मा का चुनावी मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। 

    इससे पहले पार्टी की जिला इकाई ने बताया था कि दो प्रत्याशियों के नाम उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह को भेजे गए थे। इनमें से एक के नाम पर रविवार को मुहर लगी।  दरअसल पिछले लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी केपी सिंह ने टिकट की रेस से अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने चुनाव लड़ने में असमर्थता जाहिर की थी।  वह पार्टी के घोषित उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। 

    बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। 25 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख है। 28 मार्च तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है।