Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP ने एक और सीट से बदला उम्मीदवार, पार्षद आले मोहम्मद को दिया मटिया महल सीट से टिकट

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 06:18 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। इस सीट से शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद को टिकट दिया है। आले मोहम्मद आप के चांदनी महल वार्ड से पार्षद हैं। पार्टी ने इससे पहले मेहरौली सीट से अपने प्रत्याशी बदला था। नरेंद्र यादव की जगह महेंद्र चौधरी को टिकट दिया था।

    Hero Image
    मटियामहल से आले मोहम्मद होंगे आप उम्मीदवार।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को दिल्ली के मटिया महल विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। इस सीट से शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद को टिकट दिया है। आले मोहम्मद आप के चांदनी महल वार्ड से पार्षद हैं। पार्टी ने इससे पहले महरौली सीट से अपने प्रत्याशी बदला था। नरेंद्र यादव की जगह महेंद्र चौधरी को टिकट दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पहली ऐसी पार्टी बनी है, जिसने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं। कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दिए हैं। वहीं भाजपा की सूची का अभी इंतजार है। हालांकि आप ने सभी उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब तक दो सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं। 

    महरौली सीट से महेंद्र चौधरी को टिकट

    इससे पहले महरौली से विधायक नरेश यादव ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आप ने महरौली वार्ड से पार्टी की पार्षद रेखा चौधरी के पति महेंद्र चौधरी को इस सीट से उम्मीदवार बनाया। नरेश यादव को हाल ही में पार्टी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

    कौन हैं आले मोहम्मद

    मटिया महल सीट से नए उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल फिलहाल वार्ड नंबर 76 से आप के पार्षद हैं। वह 2023 में एमसीडी के डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं। उनके पिता शोएब इकलाब 6 बार के विधायक रह चुके हैं और पार्टी ने उन्हें इस बार भी टिकट दिया था, लेकिन अब उनके बेटे को यहां से मौका मिला है। आले मोहम्मद 2012 से ही लगातार एमसीडी के पार्षद चुने जा रहे हैं। 2022 में एमसीडी चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले पार्षद भी आले इकबाल ही थे।

    यह भी पढ़ें- केजरीवाल के खिलाफ ED को मुकदमा चलाने की मिली मंजूरी? AAP ने उठाए सवाल; दस्तावेज दिखाने को कहा