Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP ने कहा- 8 मार्च आने में सिर्फ एक दिन बचा, दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेंगे PM मोदी

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 09:40 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने आठ मार्च की तारीख आने से पहले ही पीएम मोदी द्वारा दी गई गारंटी को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। आप ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा ...और पढ़ें

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पीएम मोदी को लेकर एक पोस्ट डाली है। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि आठ मार्च आने में बस एक और दिन बचा है। आगे लिखा कि अब पीएम मोदी अपनी गारंटी पूरी करते हुए दिल्ली की माताओं-बहनों के खाते में 2500 भेजेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने जीती दिल्ली की कुर्सी

    दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। इस चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों के दौरान एलान किया था कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजें जाएंगे। 

    पीएम मोदी की गारंटी को लेकर किया पोस्ट

    पार्टी की ओर से कहा गया था कि आठ मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की पहली किस्त आएगी। इसी लेकर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी की गारंटी को लेकर एक्स पर पोस्ट डाली है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।