AAP ने कहा- 8 मार्च आने में सिर्फ एक दिन बचा, दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेंगे PM मोदी
आम आदमी पार्टी ने आठ मार्च की तारीख आने से पहले ही पीएम मोदी द्वारा दी गई गारंटी को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। आप ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि आठ मार्च आने में बस एक और दिन बचा है। आगे लिखा कि अब पीएम मोदी अपनी गारंटी पूरी करते हुए दिल्ली की माताओं-बहनों के खाते में 2500 भेजेंगे।
भाजपा ने जीती दिल्ली की कुर्सी
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है। इस चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों के दौरान एलान किया था कि दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजें जाएंगे।
8 मार्च आने में बस एक और दिन बचे हैं…
अपनी गारंटी पूरी करते हुए दिल्ली की माताओं-बहनों के खाते में ₹2500 भेजेंगे मोदी😍#2500_कब_आएंगे pic.twitter.com/nL0WJLDdfR
— AAP (@AamAadmiParty) March 7, 2025
पीएम मोदी की गारंटी को लेकर किया पोस्ट
पार्टी की ओर से कहा गया था कि आठ मार्च को दिल्ली की महिलाओं के खाते में 2500 रुपये की पहली किस्त आएगी। इसी लेकर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी की गारंटी को लेकर एक्स पर पोस्ट डाली है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।