Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियम में किया बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से होगा लागू; पढ़ें डिटेल

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 08:04 AM (IST)

    Tatkal Ticket New Rules 2025 रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाने के लिए 1 जुलाई से नियम में बदलाव करने जा रहा है। आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक करना होगा और टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी आएगा। बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक केवल आम यात्री ही टिकट ले सकेंगे। इस बदलाव से तत्काल टिकट में धांधली पर रोक लगेगी।

    Hero Image
    तत्काल टिकट बुकिंग आधार अनिवार्य, रेलवे का नया नियम लागू

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Tatkal Ticket New Rules 2025 : तत्काल टिकट लेने में होने वाली गड़बड़ी को रोकने और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे ने नियम में बदलाव किया है। अब तत्काल टिकट के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया गया है। यह ऑनलाइन व काउंटर दोनों पर लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिकट खरीदते समय पंजीकृत मोबाइल पर आएगा ओटीपी

    इस बदलाव के बाद एक जुलाई से सिर्फ आधार सत्यापित उपयोगकर्ता ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकेगा। इसके लिए आधार कार्ड को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के अकाउंट से लिंक होना चाहिए। साथ ही टिकट बुक करते समय उसके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे भरने के बाद ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

    इस बदलाव से क्या होगा फायदा? 

    अक्सर तत्काल की बुकिंग शुरू होते ही सभी टिकट बुक हो जाते है। दलाल फर्जी साफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बुक कर लेते हैं। दलालों को पकड़ने के लिए कई बार अभियान चलाया जाता है। रेलवे का कहना है कि पिछले छह माह में टिकट बुकिंग के लिए बाट सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वालों के लगभग 2.5 करोड़ आईआरसीटीसी अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं।

    इस सॉफ्टवेयर से एक बार बड़ी संख्या में टिकट की बुकिंग हो जाती है। इस तरह की कार्रवाई के बाद भी शिकायत कम नहीं हो रही है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे ने आधार प्रमाणिकरण व ओटीपी की प्रविधान किया जा रहा है। आधार प्रमाणिकरण की अनिवार्यता एक जुलाई से और ओटीपी का प्रविधान 15 जुलाई से लागू होगा।

    ओटीपी डालने के बाद कन्फर्म होगी बुकिंग

    इस बदलाव के बाद यदि कोई व्यक्ति आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट करना चाहता है तो पहले उसे अपना आधार नंबर को उसके साथ लिंक करना होगा। टिकट बुक करते समय पहले उसके आईआरसीटीसी अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

    ओटीपी डालने के बाद बुकिंग कन्फर्म होगी। 15 जुलाई से काउंटर से भी तत्काल टिकट लेते समय भी यात्री के मोबाइल पर ओटीपी आएगा। बुकिंग क्लर्क को उसे बताना पड़ेगा। इसके लिए भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

    पहले 30 मिनट ट्रेवल एजेंट नहीं कर सकेंगे बुकिंग

    वातानुकूलित श्रेणी के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे और गैर वातानुकूलित श्रेणी की 11 बजे शुरू होती है। दोनों श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू होने के पहले 30मिनट तक सिर्फ आम यात्री ही टिकट ले सकते हैं।