Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic Jam: NH-9 और आनंद विहार रोड समेत कई मार्गों पर भीषण जाम; युवक की हत्या से आक्रोश; सड़कों पर उतरे लोग

    Updated: Mon, 10 Mar 2025 09:56 AM (IST)

    पूर्वी दिल्ली में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं जवान बेटे की हत्या के विरोध में परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर हाईवे जाम कर दिया है। आनंद विहार वाला मार्ग भी जाम कर दिया गया है। आगे विस्तार से जानिए वारदात के बारे में।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। उधर, गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने हाईवे जाम करते हुए हंगामा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कई मार्गों पर लगा लंबा जाम

    बता दें कि एनएच-9, आनंद विहार रोड, स्वामी दयानंद मार्ग और कोंडली, विकास मार्ग पर लंबा जाम लग गया है। वहीं, आईपी एक्सटेंशन मंडावली भी जाम है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन, गुस्साए परिजन मानने को तैयार नहीं है। वे इंसाफ की मांग करते हुए अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।

    मौके पर मौजूद अफसरों के छूटे पसीने 

    दिल्ली के जिन-जिन मार्गों पर जाम लगा है, वहां भयंकर स्थिति पैदा हो गई है। जाम में वाहन फंसे हुए हैं और जाम खुलवाने में पुलिस अफसरों के पसीने छूट रहे हैं।

    रोहित के रूप में हुई मृतक की पहचान

    वहीं, मृतक की पहचान गाजीपुर गांव निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

    (पीड़ित परिजन सड़क पर बैठक कर इंसाफ की मांग कर रहे हैं। जागरण फोटो)

    इस वारदात के बाद गुस्साए परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर एनएच-9 पर हंगामा कर रहे हैं। पीड़ित परिजन सड़कों पर बैठे हुए हैं। उधर, पुलिस अधिकारी परिजनों को मानने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, वे सड़कों पर ही डटे हुए हैं। परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

    (गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम किया। जागरण फोटो)

    बताया जा रहा है कि युवक की हत्या से पूरे इलाके के लोगों में आक्रोश फैला है। वहीं, मृतक के गांव के अधिकतर लोग पीड़ित परिजनों के साथ हाईवे पर डटे हुए हैं। उधर, एनएच-9 पर गाजीपुर के पास लंबा जाम लग गया है। जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    (एनएच-नौ पर गाजीपुर के पास लगा जाम। जागरण फोटो)

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    comedy show banner
    comedy show banner