Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: घर में भरे पानी को मोटर से निकाल रहा था युवक, करंट लगने से हुई मौत

    मृतक 26 वर्षीय राहुल गुप्ता अपनी मां आशा देवी व दो भाई 30 वर्षीय अंकित व 45 वर्षीय मोनू के साथ कश्मीरी कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। राहुल दोनों भाइयों में सबसे छोटे थे। जो घरों में पीओपी का काम कर परिवार का गुजारा करते थे। मां आशा ने बताया कि बीते 15 दिनों से उनके घर में भूतल पर कई फीट तक पानी भरा हुआ था।

    By shamse alam Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 19 Aug 2024 10:26 AM (IST)
    Hero Image
    युवक को बचाने गई मां व परिवार के अन्य सदस्यों को भी लगा करंट का झटका। फोटो- जागरण

    शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। जैन नगर के कश्मीरी कॉलोनी गली नंबर-6 स्थित एक मकान में भरे पानी को मोटर से निकालने के दौरान एक 26 वर्षीय युवक को करंट लग गया। युवक को बचाने गई उनकी मां व परिवार के अन्य सदस्यों को भी कंरट का तेज झटका लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी तरह मोटर की तार को स्विच से बाहर निकाला गया। फिर आनन में युवक को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर बेगमपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

    करंट लगते ही गली में नीचे गिर गया राहुल

    शुक्रवार की रात पानी निकालने के लिए राहुल ने एक पानी का मोटर लगाया था। जिससे पाइप के जरिए पानी पास के ही एक खाली प्लाट में निकाला जा रहा था। शुक्रवार की रात करीब एक बजे अचानक मोटर बंद होने पर राहुल मोटर चेक करने के लिए गया। तभी राहुल को करंट लगते ही वह गली में नीचे गिर गया। आशा ने बताया कि बेटे की चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। बाहर निकलकर

    देखा तो बेटा गली में पड़ा था, उठाने गई तो उन्हें भी करंट का तेज झटका लगा। परिवार के अन्य सदस्य भी इस दौरान आ गए, उन्हें भी करंट लगा। तभी पता चला कि बेटे को करंट लगी है, फौरन मोटर का तार निकाला।

    जिसके बाद अन्य दोनों बेटों की मदद से राहुल को अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि वर्षा होते ही उनकी गली में पानी भर जाता है। जिसके बाद उनके घर में भी आ जाता है। सीवरलाइन तो डाली गई है, लेकिन अभी चालू नहीं होने की वजह से पानी गली में भर रहा है।

    पीड़ित परिवार से मिलने तक नहीं आया कोई

    मृतक की मां ने बताया कि वह इस मकान में 20 वर्ष से रह रही हैं। पहले उनके घर में पानी नहीं भरता था। गली बनने व सीवर लाइन डलने के बाद गली की ऊंचाई अधिक हो गई है। नालियां भी बंद पड़ी हैं।

    यही कारण है कि उनके घर में पानी भर रहा है। हादसे के बाद उनसे मिलने के लिए न तो स्थानीय जनप्रतिनिधी ही आए और नहीं प्रशासन की ओर से कोई आया। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। ऐसे में परिवार प्रशासन व दिल्ली सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है।

    करंट लगने से युवक की हुई मौत दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। कश्मीरी कालोनी में गली बनाने से लेकर सीवरलाइन डालने का काम पूरा हो चुका है। बेगमपुर स्थित एसटीपी निर्माण का काम अभी बाकी है। एसटीपी बनते ही सीवरलाइन चालू कर दिए जाएंगे। फिलहाल यहां से पानी निकालने के लिए छह पंपिंग सेट लगाए गए हैं। जिससे पानी निकाला जा रहा है।   -धर्मपाल लाकड़ा, विधायक, मुंडका विधानसभा

    क्रानोलोजी

    • 15 अगस्त 2024 किराड़ी के प्रेम नगर में रहने वाले लल्लन अपने घर से मोटर से पानी निकाल रहे थे। तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
    • 11 अगस्त 2024: बाहरी दिल्ली के रनहोला क्षेत्र में क्रिकेट खेलते समय बिजली के खंभे के संपर्क में आने से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी।
    • 28 जून 2024 मुबारकपुर रोड पर बीते 28 जून को एक दुकान के पास से गुजर रहे 35 वर्षीय राजेश की करंट लगने से मौत हो गई थी।
    • 19 मई 2024 किराड़ी के प्रेम नगर में रहने वाले विजय चौधरी छोले-भटूरे रेहड़ी लेकर घर के सामने इंद्र एन्क्लेव पहुंचे ही थे कि बिजली के खंभे से लटक रहे तारों से उनके रेहड़ी में करंट आया, करंट लगने से उनकी मौत हो गई थी।