Delhi News: सीलमपुर इलाके में रुपयों के लेनदेन में युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, घटना सीसीटीवी में कैद
Delhi News सीलमपुर इलाके में रुपयों के लेनदेन में एक युवक पर बीच गली में चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। जान बचाने के लिए युवक अपने घर में घुसा तो आरोपित ने वहां भी उसपर चाकू बरसा दिए।

नई दिल्ली [शुजाउदीन]। सीलमपुर इलाके में रुपयों के लेनदेन में एक युवक पर बीच गली में चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। जान बचाने के लिए युवक अपने घर में घुसा तो आरोपित ने वहां भी उसपर चाकू बरसा दिए। युवक को लहूलुहान करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में स्वजन ने गौरव (25) को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित का कहना है कि 20 हजार रुपये न देने पर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया है। गौरव अपने परिवार के साथ गौतमपुरी गली नंबर-छह में रहते हैं। परिवार में पिता सहित कई सदस्य हैं। वह शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर के बाहर खड़े होकर पड़ोसियों से बात कर रहे थे, उसी दौरान इलाके में ही रहने वाला सन्नी ओझा मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा।
उसने जेब से चाकू निकाल कर गौरव पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए, कुछ लोगों ने गौरव को बचाने की कोशिश की तो आरोपित ने उनपर भी हमला करने का प्रयास किया। जान बचाने के लिए युवक अपने घर में घुस गया, आरोपित भी पीछा करता हुए उसके घर में घुसा और वहां भी वार किए। वारदात के बाद आरोपित मोटरसाइकिल से फरार हो गया। पीड़ित का कहना है आरोपित उससे 20 हजार रुपये मांग रहा था, न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था।
उधर, दिल्ली से सटे गाजियाबाद के भोजपुर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार रात गांव कलछीना में दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से तीन चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। आरोपित चोरी करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते घटना को अंजाम नहीं दे सके। आरोपितों से पूछताछ में कुछ अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस उन्हें भी जल्दी ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।