Delhi Accident: राखी बांधने मायके जा रही महिला को ट्रक ने उड़ाया, मौके पर ही मौत
बिहार के नालंदा की रहने वाली बॉबी रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरी जिसे लेने उसका भतीजा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। बॉबी रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को राखी बांधने अपने मायके आईं थी। वजीराबाद फ्लाईओवर पहुंचने पर पीछे से ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वजीराबाद फ्लाईओवर पर रविवार सुबह बाइक पर भतीजे के साथ जा रही महिला को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
घटना के बाद मृतका के परिजनों ने फ्लाईओवर पर पहुंच ट्रक चालक को उनके हवाले करने को लेकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने के बाद वह रास्ते से हटे। तिमारपुर थाना पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला नालंदा की रहनेवाली थी
पुलिस के मुताबिक, बिहार के नालंदा की रहने वाली बॉबी रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उतरी, जिसे लेने उसका भतीजा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। बॉबी रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को राखी बांधने अपने मायके आईं थी। वजीराबाद फ्लाईओवर पहुंचने पर पीछे से ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजनों ने फ्लाईओवर पर खूब हंगामा किया
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को मामले की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने फ्लाईओवर पर खूब हंगामा किया और ट्रक चालक को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। जैसे-तैसे पुलिस ने उन्हें शांत कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।