Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13-14 मई को बुलाया जाएगा दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र, पेश होगा प्राइवेट स्कूल फीस बिल

    Updated: Sun, 04 May 2025 04:32 PM (IST)

    दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके तहत 13 और 14 मई को दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाएगा। इसमें प्राइवेट स्कूल फीस बिल को पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    सीएम रेखा गुप्ता ने बीजेपी विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके तहत 13 और 14 मई को दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दो दिवसीय विशेष सत्र में प्राइवेट स्कूल फीस बिल पेश किया जाएगा, जो स्कूलों द्वारा अनुचित फीस वृद्धि को नियंत्रित करेगा। सीएम गुप्ता ने कहा कि यह कदम अभिभावकों को राहत देगा और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा।

    दिल्ली कैबिनेट ने दी थी बिल को मंजूरी

    बता दें, इससे पहले दिल्ली कैबिनेट ने दिल्ली में स्कूल फीस बिल को मंजूरी दी। मंत्री आशीष सूद टेबल एजेंडा लेकर आए, जिसे मंजूरी दे दी गई। इन दिनों प्राइवेट स्कूल की फीस को लेकर विवाद चल रहा है। अभिभावकों ने इसकी शिकायत दिल्ली सरकार से भी की थी। दिल्ली में अभी तक प्राइवेट स्कूलों की फीस निर्धारण और वृद्धि पर अंकुश को लेकर ऐसा अधिनियम कोई नहीं था।