Delhi News: घर में घुसे बारिश के पानी से उतरा करंट, एक व्यक्ति की मौत; जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली के किराड़ी में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। भारी बारिश के कारण सड़क से पानी मृतक के घर में घुस आया और बिजली के सर्किट के संपर्क में आने से पानी में करंट आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर में पानी कैसे घुसा इसकी जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में किराड़ी के थाना प्रेम नगर क्षेत्र में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क से वर्षा का पानी मृतक के घर में घुस आया था और बिजली के सर्किट के संपर्क में आने से पानी में करंट आ गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। उसकी पहचान संजय (40) निवासी अगर नगर (किराड़ी) के रूप में हुई।
इसके बाद बेहोश व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में सुरक्षित रख दिया गया है। प्रेम नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।