Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अलीपुर में एक बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

    Updated: Fri, 24 May 2024 03:01 PM (IST)

    राजधानी दिल्ली के अलीपुर स्थित एक कार्निवल रिजॉर्ट में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। सभी गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखी जा रही है। 13 दमकल की गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    दिल्ली के अलीपुर में एक बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अलीपुर स्थित कार्निवल रिजार्ट में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनट में रिजार्ट के आसपास कई किलोमीटर तक आसमान में धुआं छा गया। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। एक के बाद एक पहुंची 13 दमकल की गाड़ियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शार्ट सर्किट के कारण पंडाल में फैली। हलांकि इस घटना में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के मुताबिक शुक्रवार दोपहर 01:55 बजे अलीपुर स्थित कर्निवाल रिजार्ट के पंडाल में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पहले दमकल की पांच गाड़ियों को रवाना किया गया। आग बड़ी होने के बाद फिर आठ गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया। 26 दमकलकर्मियों ने करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

    कुछ समय तक दमकलकर्मियों को हुई परेशानी

    पंडाल में आग लगने के कारण तेजी से आग फैलती चली गई। धुआं अधिक उठने की वजह से कुछ समय तक दमकलकर्मियों को भी परेशानी हुई। हलांकि धुएं के बीच दमकलकर्मियों ने सूझबूझ के साथ काम लेते हुए, आग को आगे नहीं फैलने दिया। जानकारी के मुताबिक जिस समय पंडाल में आग लगी वहां, कई कर्मचारी मौजूद थे, आग लगते ही समय रहते सुरक्षित सभी बाहर आ गए। कुछ ही दूरी पर कालेज व पेट्रोल पंप भी है। गनीमत रही की यहां तक आग नहीं फैली, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है।

    धुएं के कारण हाई-वे पर रुकी रही गाड़ियां

    कर्निवाल रिजार्ट के पास से ही जीटी करनाल हाई-वे गुजर रहा है। पंडाल में आग लगते ही हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया। जिससे वाहन चालकों को आगे देख पाना मुश्किल हो गया। ऐसे में हाई-वे पर करीब 20 मिनट तक वाहनों की रफ्तार थम गई। जिससे हाई-वे पर लंबा जाम लग गया। धुआं कम होने के बाद ही यहां से धीरे-धीरे गाड़ियां निकल सकी। पंडाल के लिए दिल्ली नगर निगम की ओर से एनओसी व अन्य जरूरी कागजात की जांच की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: साढ़े तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने हैवान को ऐसे किया गिरफ्तार