Thallium Poison: पत्नी-साली और सास को मौत देने के लिए दामाद ने चुना रंगहीन और स्वादहीन जहर
Thallium Poison दिल्ली पुलिस के अनुसार बड़े शातिर तरीके से वरुण ने थैलियम की ऑनलाइन खरीदारी के लिए डार्क नेट का इस्तेमाल किया था ताकि उसकी पहचान गोपनीय रहे। सौदा तय होने के बाद करीब 22 हजार रुपये का भुगतान ऑनलाइन किया गया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ससुराल पक्ष से नाराज वरुण अरोड़ा नामक व्यक्ति द्वारा थैलियम जहर देकर सास व साली की जान लेने के मामले में पुलिस उस शख्स की तलाश में जुटी है, जिससे वरुण ने थैलियम खरीदा था। दिल्ली पुलिस के अनुसार बड़े शातिर तरीके से वरुण ने थैलियम की ऑनलाइन खरीदारी के लिए डार्क नेट का इस्तेमाल किया था ताकि उसकी पहचान गोपनीय रहे। सौदा तय होने के बाद करीब 22 हजार रुपये का भुगतान ऑनलाइन किया गया। इसके बाद एक शख्स ने वरुण तक थैलियम पहुंचाया। पुलिस वरुण के मोबाइल व लैपटाप को भी खंगालने में जुटी है, ताकि उन पर हुई तमाम गतिविधियों व डार्क नेट से जुड़ी जानकारियां हासिल हो सके।
दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जिस शख्स ने वरुण तक थैलियम की खेप पहुंचाई, उसकी तलाश के लिए कई टीमें प्रयास कर रही हैं। वह दिल्ली से बाहर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि यह गिरोह न केवल थैलियम बल्कि कई अन्य प्रतिबंधित सामानों की भी आपूर्ति करता होगा।
क्या होता है डार्क नेट
डार्क नेट इंटरनेट का वह हिस्सा है जिसमें इस्तेमाल किए गए सर्च इंजन का पता नहीं चलता, जिससे उपयोगकर्ता की पहचान गोपनीय रहती है। कानूनी संस्थाओं, या फिर किसी तरह प्रतिबंध से बचने के लिए लोग डार्क नेट का इस्तेमाल करते हैं। इसका इस्तेमाल मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में खूब हो रहा है।
क्या है थैलियम
थैलियम एक घुलनशील रासायनिक पदार्थ है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका रंगहीन व स्वादहीन होना है। इसकी इन खासियतों को देखते हुए इसका इस्तेमाल जहर के रूप में खूब होता था। दुनिया के कई देशों में तानाशाह अपने विरोधियों को ठिकाने लगाने में इसका इस्तेमाल धीमे जहर के रूप में करते थे। इसका जहर धीरे धीरे असर करता है। इसके सेवन के बाद आमतौर पर लोगों में उल्टी, दस्त, सिर दर्द जैसे शिकायतें सामने आती हैं। धीरे धीरे यह शरीर के तंत्रिका तंत्र व मांसपेशियों को नुकसान पहुंचाने लगता है। अंत में इंसान की मौत हो जाती है।
क्या था पूरा मामला
इंद्रपुरी इलाके में पत्नी के गर्भपात करवाने से नाराज पति ने पत्नी समेत ससुराल पक्ष के चार सदस्यों को थैलियम जहर खिला दिया। इससे आरोपित की सास अनीता, साली प्रियंका की मौत हो गई, जबकि पत्नी दिव्या की हालत गंभीर है। ससुर देवेंदर की हालत भी सही नहीं है। इस मामले में पुलिस ने ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 निवासी आरोपित वरुण अरोड़ा को गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।