Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: लूटपाट का विरोध करने पर कपड़ा व्यापारी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Mon, 31 Oct 2022 08:43 PM (IST)

    Delhi News लूरविवार रात ट्रेन पकड़ने आने के दौरान दो बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक कपड़ा व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश उनका पीट्ठू बैग लूटकर भाग गए।

    Hero Image
    Delhi News: लूपुलिस बदमाशों पर नकेल नहीं कस पा रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी में पिछले कुछ समय से हत्या व लूटपाट की वारदातों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आलम यह है कि बेखौफ बदमाश लूटपाट का विरोध करने पर राहगीरों की हत्या करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला बाहरी दिल्ली के नरेला रेलवे स्टेशन का सामने आया है। रविवार रात ट्रेन पकड़ने आने के दौरान दो बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक कपड़ा व्यापारी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश उनका पीट्ठू बैग लूटकर भाग गए। सब्जी मंडी रेलवे थाना पुलिस ने इस बाबत हत्या व लूटपाट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लगातार हो रही इस तरह की वारदातों से दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस बदमाशों पर नकेल नहीं कस पा रही है। सड़कों पर पुलिस की मुस्तैदी न होने के कारण बदमाश कहीं भी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मरने वाले व्यापारी का नाम प्रवीन कुमार है। वह सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले थे और बवाना गांव के मेन मार्केट में उनकी कपड़े की दुकान है। वह रोज सुबह सोनीपत से सलीम नाम के साथी के साथ पैसेंजर ट्रेन पकड़कर नरेला स्टेशन आते थे और रात करीब साढे आठ बजे नरेला से ट्रेन पकड़कर वापस सोनीपत लौट जाते थे।

    सलीम भी सोनीपत का रहने वाला है। वह बवाना गांव के मेन मार्केट में एक गिफ्ट की दुकान पर नौकरी करता है। रविवार रात 8.15 बजे दुकान बंद करने के बाद दोनों नरेला स्टेशन आ रहे थे। स्टेशन के करीब पहुंचने पर प्रवीन, पटरियों के पास रेलवे फाटक पर लघुशंका करने के लिए रूक गए। सलीम उस दौरान कुछ आगे बढ़ गया। तभी अचानक दो बदमाश प्रवीन के पास आ धमके। वे प्रवीन का पीट्ठू बैग छीनने लगे। बैग छीनने पर वह अकेले दोनों बदमाशों से भिड़ गए और शोर भी मचाना शुरू कर दिया।

    इसपर एक बदमाश ने दूसरे से चाकू निकाल कर मार डालने को कहा। बदमाश ने चाकू निकाल प्रवीन पर कई वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। शोर सुनकर सलीम जब तक प्रवीन के पास पहुंचा दोनों बदमाश बैग छीनकर पटरियों से होते हुए मौके से भाग गए। काफी देर तक प्रवीन मौके पर ही तड़पते रहे। पुलिस को सूचना देने पर पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तब उन्हें उपचार के लिए राजा हरिशचंद्र अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक अत्यधिक खूब बह जाने के कारण उनकी मौत हो चुकी थी। सलीम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर रेलवे पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।