Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Accident: एमबी रोड पर हादसे के बाद गिरा युवक, गड्ढे में था पानी; सांस न ले पाने से घुटा दम

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 08:55 AM (IST)

    दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे लोगों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं। ताजा मामला तिगड़ी क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़क का है। जामिया हमदर्द मोड़ के पास एमबी रोड पर पानी से भरे करीब एक फीट के गड्ढे में गिरने से सोमवार तड़के एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद युवक गड्ढे में ही गिर गया और सांस न ले पाने से उसकी मौत हो गई।

    Hero Image
    सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से बाइक सवार की मौत। (राशिद खान की फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली की सड़कें गड्ढों की वजह से राहगीरों के लिए जानलेवा बनती जा रही हैं। इसके शिकार अक्सर बाइक सवार बन रहे हैं। ताजा मामला तिगड़ी थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़क का है। जामिया हमदर्द मोड़ के पास एमबी रोड पर पानी से भरे करीब एक फीट के गड्ढे में गिरने से सोमवार तड़के एक बाइक सवार की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जामिया हमदर्द मोड़ के पास हुआ हादसा

    मृतक के माथे पर बायीं ओर करीब चार इंच लंबा और करीब डेढ़ इंच गहरा घाव था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि गड्ढे में गिरने पर यह चोट आई होगी। वह मुंह के बल पानी में गिरा और बेहोशी की हालत में दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

    एमबी रोड पर जामिया हमदर्द रेड लाइट के पास बने इसी गड्ढे में गिरने से हुई थी युवक की मौत। फोटो- जागरण

    मौत चोट लगने से हुई या गड्ढे में भरे पानी से, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतक की शिनाख्त संगम विहार निवासी राशिद खान के रूप में हुई है।

    हादसे के वक्त हेलमेट पहना था या नहीं?

    फुफेरे भाई बुलंद अफसर के मुताबिक राशिद हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाते थे। मौके पर उनका हेलमेट मिला। पुलिस के मुताबिक किसी वाहन की टक्कर से दुर्घटना हुई होगी। या फिर राशिद ने हेलमेट हाथ में ले रखा होगा। गड्ढे की वजह से बैलेंस बिगड़ा और वह गड्ढे में गिर पड़े।

    आस-पास के सीसीटीवी फुटेज में भी अंधेरा होने की वजह से कुछ स्पष्ट नहीं दिख पा रहा है। घटनास्थल के आगे और पीछे के भी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिया। रात में ही परिवार ने जनाजे को सिपुर्द-ए-खाक कर दिया।

    ओवरफ्लो होकर आता है सीवर का पानी, इसलिए सड़क में गड्ढे

    जामिया हमदर्द रेड लाइट के पास एमबी रोड से गुरु रविदाम मार्ग मोड़ है। लूप के पास सड़क के किनारे से सीवर लाइन गुजरी है। मेहरौली-बदरपुर मार्ग पर जून 2022 में गोल्डन लाइन मेट्रो का काम चल रहा है। निर्माण कार्य की वजह से सीवर लाइन जगह-जगह से चोक है। सीवर का पानी सड़क पर आने से गड्ढे बन गए हैं।

    जामिया हमदर्द रेड लाइट के पास भी एक फीट गहरे और करीब चार से पांच फीट चौड़े कई गड्ढे बन गए हैं। पीडब्ल्यूडी के पोर्टल से लेकर डीएमआरसी से इसकी शिकायत होती रहती है। समय-समय पर सड़कों की मरम्मत होती भी रहती है, पर निर्माण कार्य के चलते स्थिति फिर जस की तस हो जाती है।

    मेट्रो का काम मार्च 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में इस मार्ग से सफर करने वालों को फिलहाल राहत मिलने की संभावना नहीं है। सड़क पर गड्ढों के संदर्भ में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता नईमुद्दीन का पक्ष नहीं मिल पाया है। दैनिक जागरण द्वारा भेजे एसएमएस और वाट्सएप मैसेज का उनकी ओर से जवाब भी नहीं आया।