Delhi: कार का गेट खोलकर आराम कर रहा था कैब चालक, राह से गुजर रहे लड़कों ने लूट के इरादे से चाकू मारकर की हत्या
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित कुटाना गांव निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। जाफराबाद थाना पुलिस हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है। वारदात के वक्त चालक कर्मचारियों को छोड़ने के बाद नोएडा में कंपनी के दफ्तर जा रहा था।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के घोंडा में गला रेतकर कैब चालक की हत्या के केस को जाफराबाद पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 16 वर्षीय नाबालिग को दबोचा है।
आरोप है कि लूटपाट का विरोध करने पर उसने अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर कैब चालक बागपत के गांव कुटाना निवासी अर्जुन हत्या की थी। हत्या के बाद एक हजार रुपये लूटकर ले गए थे। चारों ने पहली बार वारदात को अंजाम दिया है।
जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह 5:31 बजे सूचना मिली कि नूर ए इलाही रोड पर घोंडा के पास एक कैब में खून से लथपथ हालत में चालक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा चालक के गले व चेहरे पर चाकू के निशान थे।
कार के अंदर से मृतक का पर्स व मोबाइल बरामद हुआ, शुरुआत में उसे देखने पर ऐसा लगा कि मामला लूटपाट का नहीं है। हत्या की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने वारदात स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले।
कार खड़ी कर सो रहा था था अर्जुन
एक फुटेज में नजर आया कि अर्जुन सड़क किनारे अपनी कार खड़ी करके दरवाजा खोलकर सो रहा था, उसकी कार के पास से चार लोग गुजरे। कुछ देर के बाद वह चारों फिर से कार के पास वापस आए और चाकू निकाल कर चालक से लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया।
चालक के पर्स में रखे एक हजार रुपये लूट लिए और पर्स को कार में ही रख दिया। पकड़े गए नाबालिग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल लूटकर इसलिए नहीं ले गए, कहीं पुलिस उसके जरिये उन्हें दबाेच न ले।
#UPDATE | Man found dead in a van near Yamuna Vihar Road, Jafrabad in Delhi | A 16-year-old boy apprehended. The other three accused have been identified and are absconding. Efforts by Police to arrest them are underway. CCTV in the vicinity is being examined for evidence. It was…
— ANI (@ANI) May 24, 2023
यूपी के बागपत का रहने वाला था अर्जुन
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित कुटाना गांव निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। जाफराबाद थाना पुलिस हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।