Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: कार का गेट खोलकर आराम कर रहा था कैब चालक, राह से गुजर रहे लड़कों ने लूट के इरादे से चाकू मारकर की हत्या

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 24 May 2023 09:40 AM (IST)

    मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित कुटाना गांव निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। जाफराबाद थाना पुलिस हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है। वारदात के वक्त चालक कर्मचारियों को छोड़ने के बाद नोएडा में कंपनी के दफ्तर जा रहा था।

    Hero Image
    Delhi: कैब चालक की हत्या मामले में तीन आरोपियों की हुई पहचान, एक नाबालिग पकड़ा गया

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के घोंडा में गला रेतकर कैब चालक की हत्या के केस को जाफराबाद पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में 16 वर्षीय नाबालिग को दबोचा है।

    आरोप है कि लूटपाट का विरोध करने पर उसने अपने तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर कैब चालक बागपत के गांव कुटाना निवासी अर्जुन हत्या की थी। हत्या के बाद एक हजार रुपये लूटकर ले गए थे। चारों ने पहली बार वारदात को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह 5:31 बजे सूचना मिली कि नूर ए इलाही रोड पर घोंडा के पास एक कैब में खून से लथपथ हालत में चालक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा चालक के गले व चेहरे पर चाकू के निशान थे।

    कार के अंदर से मृतक का पर्स व मोबाइल बरामद हुआ, शुरुआत में उसे देखने पर ऐसा लगा कि मामला लूटपाट का नहीं है। हत्या की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुटी। पुलिस ने वारदात स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले।

    कार खड़ी कर सो रहा था था अर्जुन

    एक फुटेज में नजर आया कि अर्जुन सड़क किनारे अपनी कार खड़ी करके दरवाजा खोलकर सो रहा था, उसकी कार के पास से चार लोग गुजरे। कुछ देर के बाद वह चारों फिर से कार के पास वापस आए और चाकू निकाल कर चालक से लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया।

    चालक के पर्स में रखे एक हजार रुपये लूट लिए और पर्स को कार में ही रख दिया। पकड़े गए नाबालिग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मोबाइल लूटकर इसलिए नहीं ले गए, कहीं पुलिस उसके जरिये उन्हें दबाेच न ले।

    यूपी के बागपत का रहने वाला था अर्जुन

    मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित कुटाना गांव निवासी अर्जुन के रूप में हुई है। जाफराबाद थाना पुलिस हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की है।