दिल्ली में जन्माष्टमी की सुरक्षा व्यवस्था में हुई लापरवाही, इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड
दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने रोहिणी के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की सुरक्षा में लापरवाही पाई जिसके चलते एक इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। ड्यूटी से नदारद मिले पुलिसकर्मियों के कारण आयुक्त ने यह सख्त कदम उठाया। मामले की जांच जारी है और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-25 स्थित इस्कान टेंपल पहुंचे दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने जन्माष्टमी की सुरक्षा में लापरवाही देख नाराज हो गए। यहां ड्यूटी प्वाइंट से बाहरी-उत्तरी जिला के पुलिसकर्मी गायब मिले।
ऐसे में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित के लिए आयुक्त ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेश दिए। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने वाले एक इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबंति कर दिया है।
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने को आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ सकती है।
दरअसल कल रविवार को रोहिणी सेक्टर 37 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूईआर-2 का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जहां हेलीपैड भी बना हुआ है, प्रधानमंत्री वापसी में यहीं से हेलीकाप्टर से लौटेंगे। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर पहले उद्घाटन वाले स्थान का सुरक्षा जायजा लेने के लिए रोहिणी सेक्टर-37 जाने वाले थे।
पुलिस अधिकारी को सूचना थी कि वो हेलीपैड के पास आएंगे। उसके बाद इस्कान मंदिर जाएंगे। लेकिन कमिश्नर पहले इस्कान मंदिर ही सुरक्षा का जायजा लेने पहुंच गए। जहां कई स्टाफ ड्यूटी पर नहीं पहुंच पाए थे। जहां उन्होंने लोगों की भीड़भाड़ और अव्यवस्था देखी। वहां पर उन्हें कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखा।
पूछताछ में पता चला कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था में 28 पुलिसकर्मी तैनात थे। सुरक्षा का जिम्मा शाहबाद डेरी थाने के अतिरिक्त थाना प्रभारी महेंद्र कुमार का है। पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी प्वाइंट से गायब सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया।
निर्देश का पालन करते हुए जिला पुलिस उपायुक्त ने अतिरिक्त थाना प्रभारी, उप निरीक्षकों समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।