Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में जोरों पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी, अगले सप्ताह से शुरू होगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:42 PM (IST)

    15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस से पहले हर घर तिरंगा अभियान शुरू होगा जिसमें नागरिकों से घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को बढ़ाना है और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। नागरिकों से राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करने की अपेक्षा है।

    Hero Image
    Har Ghar Tiranga Campaign: अगले सप्ताह से देशभर में शुरू होगा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Har Ghar Tiranga Campaign: देशभर में 15 अगस्त को आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरा देश आजादी के जश्न में सराबोर होकर वीर सपूतों और बलिदानियों के अद्वितीय बलिदान को नमन करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले से तिरंगा फहराकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत अगले सप्ताह से होने जा रही है। यह अभियान दिल्ली समेत पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के तहत देशवासियों से अपील की जाएगी कि वे अपने घरों, बालकनी, छत और परिसर के बाहर तिरंगा लगाकर इस विशेष अवसर का उत्सव मनाएं।

    जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि अभियान की औपचारिक घोषणा जल्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि 10 अगस्त के बाद यह अभियान देशभर में चलाया जाएगा।

    ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अभियान के माध्यम से सरकार चाहती है कि हर नागरिक तिरंगे के सम्मान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

    तिरंगे के साथ घरों को सजाने से देश में एकता और गर्व का संदेश प्रसारित होगा। इस विशेष अवसर पर सभी नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वे राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में इसे सही तरीके से फहराएं और ‘हर घर तिरंगा’ को एक जन आंदोलन का रूप दें।