Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: नई सरकार में चमकेगी दिल्लीवालों की किस्मत, इन इलाकों की 78 सड़कों में होगा सुधार

    By Nihal Singh Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 07:54 AM (IST)

    लुटियन दिल्ली की 78 सड़कों की कायाकल्प होने जा रही है। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट के आधार पर एनडीएमसी ने इन सड़कों की मरम्मत और सुधार का फैसला लिया है। इनमें से कई सड़कों की ऊंचाई कम की जाएगी तो कुछ की बढ़ाई जाएगी। सभी सड़कों पर नई बिटुमिन कारपेटिंग की जाएगी। इस प्रोजेक्ट से दिल्लीवासियों को आवागमन में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।

    Hero Image
    दिल्ली की 78 सड़कों में होगा सुधार। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लुटियन दिल्ली की 110 एवेन्यू सड़कों में से 78 की हालत सुधारी जाएगी। इसमें कई सड़कों की ऊंचाई कम की जाएगी तो कुछ की बढ़ाई जाएगी। इन सभी 78 सड़कों पर नई बिटुमिन कारपेटिंग की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे करने के बाद फैसला लिया जाएगा

    यह फैसला नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर लिया है, जिसमें उसने सड़कों और गोल चक्करों पर दिख रही खामियों का सर्वे किया था। अब सीआरआरआई द्वारा बाकी 32 सड़कों का भी सर्वे करने के बाद फैसला लिया जाएगा।

    एनडीएमसी के मुताबिक, 19 सितंबर 2024 को हमने सीआरआरआई के साथ पांच साल की अवधि के लिए समझौता किया था। इसके तहत हमने एजेंसी से सड़क नेटवर्क का रखरखाव, सड़क की मोटाई का पता लगाने, गुणवत्ता नियंत्रण के साथ ही एनडीएमसी के कर्मचारियों और अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए प्रशिक्षित करने को कहा था।

    78 सड़कों की खामियों पर नजर

    इसके तहत हमें पिछले सप्ताह सीआरआरआई से अंतरिम रिपोर्ट मिली। इसमें सड़क में गहरी दरारें, गड्ढे और सड़क की अतिरिक्त मोटाई या पतली सड़क की सतह, साइनेज की कमी जैसी 78 सड़कों की दिखाई देने वाली खामियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित किया गया है।

    इसमें बिटुमिन (तार और बजरी का मिश्रण) को खुरच कर कई सड़कों की ऊंचाई कम करनी है तो कई में अतिरिक्त बिटुमिन डालकर उसकी ऊंचाई बढ़ानी है। ताकि सड़कों पर जलभराव और वाहन चलाने से होने वाली असुविधा को खत्म किया जा सके।

    उन्होंने कहा कि चूंकि यह अंतरिम रिपोर्ट विस्तृत फोटोग्राफ्स और तकनीकी विवरण के साथ एक माह में उपलब्ध हो जाएगी, इसलिए हमने सीआरआरआई की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर सड़क की खामियों को दूर करने के लिए सड़क सुधार के लिए टेंडर निकालने की तैयारी शुरू कर दी है।

    इन समस्याओं का होगा निवारण

    उन्होंने बताया कि यह देखा गया कि वर्ष 2023 में जब दिल्ली में बारिश और बाढ़ आई तो बारिश का पानी सड़क के जरिए दिल्ली गोल्फ क्लब, गोल्फ लिंक्स, सुजान सिंह पार्क और इसके आसपास बने इलाकों में घुस गया। इसकी निकासी में भी दिक्कत आई।

    इसे देखते हुए सीआरआरआई ने सड़क की मोटाई 150-160 एमएम तक कम करने और उस पर 40 एमएम बिटुमिन-कंक्रीट की परत लगाने का सुझाव दिया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि कनॉट प्लेस डिवीजन में कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, जनपथ, केजी मार्ग, संसद मार्ग, पंचकुईंया रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग का भी सर्वे किया गया।

    इन प्रमुख सड़कों पर यह दिए हैं सुझाव

    • आउटर सर्किल, कनॉट प्लेस: यहां सड़क पर गहरी दरारें पाई गईं। सीआरआरआई को सड़क से 50-60 मिमी कंक्रीट हटाकर 50 मिमी स्टोन मैट्रिक्स डामर ट्रीटमेंट करना होगा।
    • पंचकुईंया रोड: सीआरआरआई को सड़क से 90 मिमी कंक्रीट हटाकर 50 मिमी बिटुमेन और 40 मिमी बिटुमेन और कंक्रीट की परत डालनी है।
    • अतुल ग्रोवर मार्ग: यहां सड़क से 50 मिमी कंक्रीट हटाकर 40 मिमी बिटुमेन और कंक्रीट की परत डालनी है।
    • जयसिंह मार्ग: यह सड़क ठीक पाई गई, एजेंसी ने इस सड़क पर 4 से 6 मिमी बिटुमेन की परत डालने को कहा है।

    यह भी पढ़ें: Holi Side Effects: सेहत पर भारी पड़ा होली का हुड़दंग, इस वजह से दिल्ली के अस्पतालों में लगी मरीजों की कतार