Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '5 फीट 5 इंच लंबाई वाले शख्स के लिए 64 किलो वजन ठीक है', केजरीवाल की हेल्थ पर ED ने कोर्ट को बताया

    Updated: Sat, 01 Jun 2024 04:47 PM (IST)

    ईडी ने कहा कि जब केजरीवाल तिहाड़ में आए थे तब उनका वजन 64 किलोग्राम था। आज वह कहते हैं कि उनका वजन 65 किलो है। उनका वजन एक किलो बढ़ गया है। ये सभी बयान सिर्फ सहानुभूति के लिए हैं। इस पर केजरीवाल के वकील ने कहा कि जिस वक्त उन्हें ईडी की हिरासत में लिया गया उस समय उनका वजन 69 किलो था।

    Hero Image
    केजरीवाल के हेल्थ पर ED ने कोर्ट को बताया- 64 किलो वजन ठीक है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत नहीं मिलने के बाद उन्होंने राऊज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया। हालांकि यहां से भी उन्हें तत्काल राहत नहीं मिली और कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला 5 जून तक सुरक्षित रख लिया। इस बीच केजरीवाल के वकील ने उनके कम वजन की बात लगातार कहती रही। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने कहा कि जब केजरीवाल तिहाड़ में आए थे, तब उनका वजन 64 किलोग्राम था। आज वह कहते हैं कि उनका वजन 65 किलो है। उनका वजन एक किलो बढ़ गया है। ये सभी बयान सिर्फ सहानुभूति के लिए हैं। इस पर केजरीवाल के वकील ने कहा कि जिस वक्त उन्हें ईडी की हिरासत में लिया गया, उस समय उनका वजन 69 किलो था। इस पर ईडी ने कहा कि यह एक गलत धारणा है कि उनका वजन अचानक कम हो गया है। वैसे भी 5 फीट 5 इंच लंबाई वाले व्यक्ति के लिए 64 किलोग्राम वजन सामान्य है।

    किडनी ही कीटोन लेवल बढ़ने का एक कारण नहीं: ED

    ईडी ने कहा कि केजरीवाल का कहना है कि उनका कीटोन लेवल बढ़ गया है। केवल किडनी ही कीटोन लेवल का एकमात्र कारण नहीं है। यदि आपके यूरीन में संक्रमण है तो यह बढ़ सकता है। उन्हें किडनी की कोई बीमारी नहीं है। इसके लिए डायलिसिस की आवश्यकता होती। ये सब उनकी कल्पना का नतीजा है। सब फर्जी है।

    जरूरत पड़ी तो उन्हें एम्स ले जाएंगे: ED

    एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि वो जांच में देरी करके अदालत को धोखा देना चाहते हैं। उन्होंने आवेदन दाखिल करने में देरी की। अगर किसी परीक्षण की आवश्यकता होगी तो हम जेल में सभी सुविधाएं देंगे। जरूरत पड़ने पर हम उन्हें एम्स ले जाएंगे। उनका कहना है कि होल्टर परीक्षण के लिए सात दिनों की आवश्यकता होती है। यह बिल्कुल चौंकाने वाली बात है। किसी भी स्थिति में, उन्हें होल्टर परीक्षण कराना होगा तो हम कराएंगे। होल्टर परीक्षण में आप अपने गले में कॉलर की तरह एक उपकरण डालते हैं।

    ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल को कल तिहाड़ जेल में करना होगा सरेंडर, कोर्ट से नहीं मिली राहत; पढ़ें ED ने विरोध में क्या दी दलीलें