Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंद बैंक खाते का चेक देकर 55 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

    अमित गुप्ता ने जब 11 लाख रुपये का चेक लगाया तो चेक बाउंस हो गया। उन्होंने बैंक से जानकारी की तो पता चला कि उक्त बैंक खाता पहले ही बंद चुका है।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Fri, 11 Aug 2017 05:02 PM (IST)
    बंद बैंक खाते का चेक देकर 55 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट

    नई दिल्ली [विनीत त्रिपाठी]। बंद हो चुके बैंक खाते का चेक देकर एक ज्वेलर से 55 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ज्वेलर एक साल से करोल बाग थाना पुलिस के चक्कर काट रहे थे, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक साल बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी धनेश ज्वेलर्स ने पीड़ित से 55 लाख रुपये कीमत के गहने लिए, लेकिन जो चेक दिया वह खाता पहले ही बंद हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोल बाग स्थित श्री गेम्स एंड ज्वेलर्स के मालिक शिकायतकर्ता अमित गुप्ता ने मई 2016 में करोल बाग स्थित धनेश ज्वेलर्स के मालिक दिनेश वर्मा को 55 लाख के हीरे व सोने के गहने दिए थे। इसके बदले दिनेश वर्मा ने एक 11 लाख रुपये और एक 19 लाख रुपये का चेक अमित गुप्ता को दिया था।

    चेक बाउंस हो गया

    अमित गुप्ता ने जब 11 लाख रुपये का चेक लगाया तो चेक बाउंस हो गया। उन्होंने बैंक से जानकारी की तो पता चला कि उक्त बैंक खाता पहले ही बंद चुका है। यह सुनकर वह हैरान हो गए। उन्होंने जब 19 लाख रुपये चेक लगाया तो दिनेश वर्मा ने उसे बैंक से रुकवा दिया।

    तीस हजारी कोर्ट में न्याय की गुहार

    पीड़ित अमित गुप्ता को जब लगा कि उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने इसकी शिकायत करोल बाग थाना पुलिस से की, लेकिन मामले में थाना पुलिस ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। कई महीनों तक थाने के चक्कर काटने के बाद पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। उल्टा एक दिन उन्हें थाने से आए फोन पर सूचना मिली की आरोपी दिनेश वर्मा ने ही उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। हर तरफ से घिरते देख अमित गुप्ता ने कोर्ट की शरण ली और तीस हजारी कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई।

    कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

    कोर्ट के आदेश पर 7 अगस्त को करोलबाग थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। अमित गुप्ता का कहना है कि दिनेश वर्मा ने धोखाधड़ी करने के इरादे से ही यह पूरी साजिश रची और उन्हें जानबूझकर बंद खाते का चेक दिया। उनके पास दिए गए गहनों के सभी बिल हैं, लेकिन अब तक उन्हें एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया गया। 

    यह भी पढ़ें: देश में मह‌िलाओं की चोटी कटने के पीछे कहीं ये तो नहीं है असली वजह...

    यह भी पढ़ें: जानलेवा स्वाइन फ्लू, दिल्‍ली में 10 दिनों में आठ मरीजों की मौत