दिल्ली के इस इलाके का 35 करोड़ से होगा विकास, नशीले पदार्थों की बिक्री पर भी लगेगी रोक
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए 35 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़क निर्माण नालों की सफाई बिजली सुधार और पार्कों में जिम उपकरण लगाने जैसी योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया जिसके तहत एक करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिले में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों की सूरत 35 करोड़ रुपये से संवारी जाएगी। क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए सोमवार को दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की अध्यक्षता में दक्षिण-पूर्वी जिले की विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।
इसके तहत क्षेत्र में सड़क निर्माण, नालों की सफाई, बिजली व्यवस्था में सुधार, पार्कों में जिम उपकरण लगाने और लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने जैसी योजनाएं पूरी की जाएंगी।
बैठक में विधायक शिखा राय, नीरज बसोया और चंदन कुमार चौधरी के अलावा जिले के डीएम, डीसी, डीसीपी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बिधूड़ी ने बताया कि बैठक में ग्रामोदय योजना, सांसद निधि, डीडीए और दिल्ली सरकार के फंड से होने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।
यह फंड दक्षिण-पूर्वी जिले के विधानसभा क्षेत्रों में खर्च किया जाएगा। बैठक में लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करने पर विशेष जोर दिया गया है, जिसके तहत एक करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा बैठक में मादक पदार्थों की बिक्री पर भी चर्चा हुई, जिस पर डीसीपी ने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई तेज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।