Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का 34वां दीक्षा समारोह 15 अप्रैल को, फेसबुक पर होगा लाइव

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 04 Apr 2021 05:45 PM (IST)

    समारोह सुबह 11 बजे इग्नू के बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। दीक्षा समारोह का सीधा प्रसारण इग्नू के ज्ञान दर्शन चैनल स्वयंप्रभा चैनल और फेसबुक पर किया जाएगा।

    Hero Image
    इग्नू का 34वां दीक्षा समारोह 15 अप्रैल को आयोजित होगा।

    नई दिल्ली [राहुल चौहान]। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 34वां दीक्षा समारोह 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। समारोह सुबह 11 बजे इग्नू के बाबा साहेब अंबेडकर कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगा। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक होंगे। दीक्षा समारोह का सीधा प्रसारण इग्नू के ज्ञान दर्शन चैनल, स्वयंप्रभा चैनल और फेसबुक पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 रुपये में करा सकते हैं आनलाइन पंजीकरण

    समारोह में डिग्री के लिए योग्य पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्र 600 रुपये शुल्क और पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट कोर्स वाले छात्र 200 रुपये जमा करके आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। दीक्षा समारोह से संबंधित शुल्क की जानकारी के लिए छात्र 011-29572209 नंबर और convocation_feequery@ignou.ac.in मेल आइडी पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, किसी सामान्य जानकारी के लिए मेल आइडी convocation@ignou.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    नवोदय विद्यालय के शिक्षकों के लिए इग्नू शुरू करेगा कोर्स

    इग्नू ने नवोदय विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के साथ मिलकर एक सर्टिफिकेट प्रोग्राम तैयार करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इग्नू व एनवीएस द्वारा इस छह माह के सर्टिफिकेट कोर्स को शुरू करने का उद्देश्य देश भर के नवोदय विद्यालयों में कार्यरत 10 हजार शिक्षकों का व्यावसायिक विकास करना है।

    नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा फायदा

    कोर्स को जल्दी ही इग्नू के स्कूल आफ एजूकेशन द्वारा शुरू किया जाएगा। सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर करने के दौरान इग्नू के कुलपति प्रो नागेश्वर राव ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से एनवीएस अपने शिक्षकों को उच्च गुणवत्तायुक्त प्रौद्योगिकी आधारित प्रशिक्षण देने में सफल होगी। इस प्रशिक्षण का लाभ देश भर के नवोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा।

    दिल्ली के लोगों को बड़ी सुविधा, गाड़ी के फिटनेस प्रमाणपत्र के लिए लाइन में लगने का झंझट होगा खत्म, फोन पर मिलेगी सुविध