Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indain Railway & Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो और रेलवे यात्रियों से जुड़े 3 बड़े अपडेट, परेशानी से बचने के लिए जरूर पढ़ें खबर

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 07:33 AM (IST)

    Indain Railway Delhi Metro News भारतीय रेलवे ने दिल्ली-एनसीआर के साथ बिहार और यूपी के लोगों के लिए ट्रेनों के परिचालन में बड़ा बदलाव किया है। इससे दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो और रेलवे यात्रियों से जुड़े 3 बड़े अपडेट, परेशानी से बचने के लिए जरूर पढ़ें खबर

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली और बिहार के बीच ट्रेन के जरिये सफर करना चाहते हैं तो  यह आपके लिए बेहद जरूरी खबर है, क्योंकि सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सहरसा-नई दिल्ली क्लोन विशेष एक्सप्रेस (02563/02564) अब बरौनी तक ही चलेगी। उत्तर रेलवे की ओर से यह ताजा जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूरबिया एक्सप्रेस (15279/15280 ) सप्ताह में एक दिन के स्थान पर दो दिन चलेगी। पांच जुलाई को रवाना होने वाली नई दिल्ली-सहरसा क्लोन स्पेशल की यात्रा सहरसा की जगह बरौनी स्टेशन पर समाप्त होगी।

    वहीं, छह जुलाई से यह ट्रेन बरौनी स्टेशन से चलेगी। बरौनी और नई दिल्ली के बीच में इस ट्रेन के समय और ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इसके अलावा,सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक पूरबिया एक्सप्रेस सात जुलाई से सहरसा से प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी। वापसी दिशा में आठ जुलाई से आनंद विहार टर्मिनल से यह शुक्रवार और सोमवार को रवाना होगी।

    रविवार को रद रहेगी बुलंदशहर-तिलकब्रिज शटल

    उत्तर रेलवे में कई स्थानों पर ढांचागत सुधार कार्य चल रहा है। बुलंदशहर-दिल्ली रूट पर भी निर्माण किया जा रहा है। इस काम के लिए रविवार को ट्रैफिक ब्लाक लिए जाने के कारण ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। बुलंदशहर-तिलकब्रिज शटल (04339/04340) के साथ ही मेरठ सिटी से खुर्जा के बीच चलने वाली 04279/04280 और 04281/04282 नंबर की विशेष ट्रेन रविवार को निरस्त करने का फैसला किया गया है।

    फेज तीन के कारिडोर पर कल सुबह छह बजे से चलेगी मेट्रो

    वहीं, इस बार रविवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अंतर्गत फेज तीन के कारिडोर पर भी सुबह छह बजे ही मेट्रो रफ्तार भरने लगेगी। इसका कारण यह है कि रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रशासनिक सेवा के लिए प्रारंभिक परीक्षा होने वाली है।

    दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए उस दिन फेज तीन के कारिडोर पर जल्दी परिचालन शुरू करने का फैसला किया गया है। ताकि अभ्यर्थी मेट्रो के जरिये आसानी से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें।

    comedy show banner
    comedy show banner