Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुझ गया घर का इकलौता चिराग: दिल्ली के रोहिणी में जिम के ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, वर्कआउट कर रहे युवक की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 03:08 PM (IST)

    दिल्ली के रोहिणी में जिम के अंदर वर्कआउट करते वक्त ट्रेडमिल में करंट आने से नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक करंट लगने की घटना केएनके मार्ग पर स्थित जिम की है स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रेडमिल में वर्कआउट करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। मामले में आगे की जांच चल रही है।

    Hero Image
    दिल्ली के रोहिणी में जिम के ट्रेडमिल में दौड़ा करंट, वर्कआउट कर रहे युवक की मौत

    दिल्ली, जागरण संवाददाता। रोहिणी में जिम के अंदर वर्कआउट करते वक्त ट्रेडमिल में करंट आने से नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, करंट लगने की घटना केएनके मार्ग पर स्थित जिम की है। मृतक की पहचान सक्षम (24 वर्षीय) के रूप में की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करेंट की चपेट में आया युवक

    स्थानीय पुलिस ने बताया कि ट्रेडमिल में वर्कआउट करने के दौरान एक युवक करंट की चपेट में आ गया। जिसे बेहोशी की हालत में बीएसए अस्पताल लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। एमएलसी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान आरोपित को पकड़ लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

    मल्टीनेशनल कंपनी में थे इंजीनियर

    सक्षम, बहन व माता पिता के साथ रोहिणी सेक्टर 19 में रहते थे। सक्षम के पिता महेश कुमार ने बताया कि सक्षम गुुरुग्राम स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर थे। वह तीन-चार महीने से जिम कर रहे थे।मंगलवार सुबह सात बजे वह जिम करने के लिए गए थे।

    ट्रेडमिल मशीन में था करंट

    एक घंटे बाद आठ बजे उन्हें फोन पर जानकारी मिली कि सक्षम जिम में बेहोश होकर गिर गया है। जब वह अंबेडकर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि सक्षम को करंट लगा है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जांच की तो पाया कि ट्रेडमिल मशीन में करंट था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जिम मालिक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया है