Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में हवलदार ने ली 20 लाख रुपये की रिश्वत, होटल में कराई अवैध बोरिंग

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Mon, 30 Apr 2018 06:36 AM (IST)

    हवलदार ने मोटी रकम लेकर अपनी मौजूदगी में देर रात बोरिंग कराई। पड़ोस के होटल मालिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर शिकायत कर दी।

    दिल्ली में हवलदार ने ली 20 लाख रुपये की रिश्वत, होटल में कराई अवैध बोरिंग

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। दिल्ली में बोरिंग कराने पर सख्त मनाही है, फिर भी पुलिसकर्मियों व अन्य संबंधित एजेंसियों की मिलीभगत से लोग अवैध रूप से बोरिंग करा रहे हैं। महिपालपुर में एक होटल मालिक द्वारा अवैध रूप से बोरिंग कराने का मामला प्रकाश में आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, वसंत कुंज उत्तरी थाने में तैनात हवलदार ने मोटी रकम लेकर अपनी मौजूदगी में देर रात बोरिंग कराई लेकिन अगले दिन पड़ोस के होटल मालिक को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस से शिकायत कर दी।

    मामले को दबाने की कोशिश 

    पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से जैसे ही शिकायत दक्षिणी-पश्चिमी जिले को पहुंची, वसंत कुंज उत्तरी थाना पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन वसंत कुंज उत्तरी थाना पुलिस ने अपना बचाव करते हुए थाने के रजिस्टर में शिकायत दर्ज कर कलंदरा बना दिया। इसमें वहां के एसडीएम को जांच सौंपने की बात कही गई। सूत्रों का कहना है कि अब तक इस शिकायत को एसडीएम के पास नहीं भेजा गया है और थाना पुलिस मामले को दबाने में जुटी है।

    20 लाख रुपये की रिश्वत 

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिपालपुर में मुख्य मार्ग के किनारे यह होटल है। आए दिन होटल में पानी की समस्या रहने के कारण इस होटल के मालिक ने वसंत कुंज उत्तरी थाने में तैनात एक हवलदार से बोरिंग करवाने की डील की। इसके लिए हवलदार ने 20 लाख रुपये रिश्वत लिए। रिश्वत लेने के बाद हवलदार ने 21 अप्रैल की देर रात अपनी मौजूदगी में होटल में बोरिंग करा दी। अगले दिन पड़ोस के होटल मालिक को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर शिकायत कर दी।

    धड़ल्ले से हो रही है बोरिंग

    शिकायत की जानकारी होते ही हवलदार ने रोजनामचे में कलंदरा तैयार करने के बाद होटल मालिक को मामले से अवगत कराकर सचेत रहने की सलाद दी। इसके बाद होटल के सीसीटीवी कैमरे में बोरिंग के पास अपनी तस्वीरें देखकर फुटेज डिलीट करा दी। वसंत कुंज उत्तरी थाने में तैनात इस हवलदार का ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन थाने के एक अधिकारी उसे रिलीव नहीं कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, दक्षिणी जिले में स्थित फार्म हाउस एरिया में भी लोग पुलिसकर्मियों को चढ़ावा चढ़ाकर धड़ल्ले से बोरिंग करा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: राशि जारी होने के बाद भी नहीं शुरू हो सका सिग्नेचर ब्रिज का काम, ये है असली वजह