1984 Anti-Sikh Riots: कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ अदालत में सुनवाई जारी, क्या है पुलबंगश गुरुद्वारा मामला
Jagdish TytlerPul Bangash Gurdwara case दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुलबंगश गुरुद्वारा मामले की सुनवाई जारी है। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ चश्मदीद गवाह हरपाल कौर बेदी का बयान दर्ज किया जा रहा है। गवाह ने अदालत में कहा कि घटनास्थल पर उन्होंने जगदीश टाइटलर को सफेद रंग की अम्बेसडर कार से उतरते हुए देखा था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़ा पुलबंगश गुरुद्वारा मामले पर राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश की अदालत में शनिवार को सुनवाई जारी है। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ बयान जारी हो रहा है।
इकलौते चश्मदीद गवाह हरपाल कौर बेदी का बयान दर्ज होना जारी है। कहा-पहले का बयान मेरा गलत था। गवाह ने माना कि उसने अलग-अलग बयान दिया था। गवाह ने कहा कि सीबीआई 2023 में घर आई थी। उस दौरान उनका 164 का बयान दर्ज किया था।
गवाह ने कहा कि घटनास्थल पर उसने टाइटलर को देखा था। गवाह ने कहा कि टाइटलर को सफेद रंग की अम्बेसडर कार से उतरते हुए देखा था। गवाह हरपाल कौर बेदी ने यह भी कहा कि मौके पर मेरे अलावा मौजूद अन्य लोगों ने भी टाइटलर को देखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।