Delhi: शाहदरा में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, हमलावरों को पकड़ने में जुटी पुलिस
दिल्ली के शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन इलाके में 19 वर्षीय यश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में हमलावरों की पहचान अमान और रेहान के रूप में की है। पीड़ित की पहचान यश के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में हमलावरों की पहचान अमान और रेहान के रूप में की है।

एएनआई, नई दिल्ली। शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के रानी गार्डन इलाके में 19 वर्षीय यश की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में हमलावरों की पहचान अमान और रेहान के रूप में की है। पीड़ित की पहचान यश के रूप में हुई है।
हमलावरों की पहचान हुई
दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में हमलावरों की पहचान अमान और रेहान के रूप में की है। शाहदरा जिला डीसीपी प्रशांत गौतम ने कहा कि गीता कॉलोनी इलाके में एक हत्या हुई है। मृतक का नाम यश है, जिसकी उम्र करीब 19 साल है। हत्यारों के जो नाम सामने आए हैं, एक तो अमान और दूसरे के नाम रेहान।
हमलवारों ने यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंपा
आगे बोले कि इन दोनों लड़कों ने मिलकर यश की पीठ के निचले हिस्से में चाकू घोंपा है... शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों एक रोडरेज की घटना में शामिल थे... अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमारी टीम आरोपियों की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।