Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi में फिर पकड़े गए 17 अवैध बांग्लादेशी, एक नवजात भी शामिल; जंगल के रास्तों से आए थे भारत

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:54 AM (IST)

    दिल्ली के वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने 17 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है। ये सभी जंगल के रास्तों से भारत में दाखिल हुए और लंबे समय से यहां रह रहे थे। पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। निर्वासन की प्रक्रिया के दौरान एक महिला ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने 17 अवैध बांग्लादेशी को पकड़ा है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में वसंत कुंज दक्षिण थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 17 बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की है। सभी को एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, 12 जून को बांग्लादेश के 16 अवैध प्रवासियों का पता चला। पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। वे जंगल के रास्तों का उपयोग करके भारत में दाखिल हुए और लंबे समय से भारत में ही रह रहे थे। 

    वहीं, निर्वासन की प्रक्रिया के दौरान उनमें से एक महिला को प्रसव पीड़ा के कारण सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसने एक लड़के को जन्म दिया। नवजात लड़के सहित सभी 17 बांग्लादेशी प्रवासियों को एफआरआरओ के माध्यम से बांग्लादेश में आगे निर्वासन के लिए पीपी बडोला, पीएस महिंद्रा पार्क, दिल्ली में रखा गया है।