Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी के मरीजों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली के 6 अस्पतालों में लग रही 150 डायलिसिस मशीनें; मुफ्त मिलेगी सुविधा

    Updated: Wed, 07 May 2025 10:33 AM (IST)

    दिल्ली सरकार छह अस्पतालों में 150 नई डायलिसिस मशीनें लगा रही है जिससे कुल 16 अस्पतालों में 300 मशीनें उपलब्ध होंगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर किडनी के मरीजों को मुफ्त और अन्य जरूरतमंद मरीजों को सस्ती दर पर डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। अब दिल्ली में डायलिसिस की कमी नहीं रहेगी।

    Hero Image
    दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मरीजों को सुविधा मिलेगी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण नई। दिल्ली दिल्ली सरकार के छह अस्पतालों में 150 नई डायलिसिस मशीनें लगाई जा रही हैं। दस अस्पतालों में 150 मशीनें पहले से उपलब्ध हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि नई मशीनें लगने से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) व दिल्ली सरकार के सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत 16 अस्पतालों में कुल 300 मशीनें उपलब्ध हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे आर्थिक रूप से कमजोर किडनी के मरीजों को मुफ्त और अन्य जरूरतमंद मरीजों को सस्ती दर पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि डायलिसिस किडनी मरीजों के लिए जीवन रक्षक सुविध है। अब दिल्ली में कोई भी मरीज पैसे की कमी के कारण डायलिसिस की सुविधा से वंचित नहीं रहेगा।

    किसे मिलेगा मुफ्त इलाज?

    दिल्ली सरकार के 10 प्रमुख अस्पतालों में 150 डायलिसिस मशीनें पहले से ही कार्यरत है। जिससे सैकड़ों मरीजों को नियमित रूप से डायलिसिस की सुविधा मिल रही है। पीएमएनडीपी के तहत जिन अस्पतालों में डायलिसिस मशीनें लगी हैं उनमें बीपीएल कार्डधारी जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है उनके लिए निशुल्क डायलिसिस का प्राविधान है।

    वहीं जिन अस्पतालों में पीपीपी माडल के तहत मशीनें लगाई गई है उन अस्पतालों में दिल्ली के रहने वाले ऐसे मरीज जिनकी आय तीन लाख तक है तो वे निशुल्क डायलिसिस की सुविधा पा सकते हैं। इसके लिए कम से कम तीन वर्ष से दिल्ली में रहना आवश्यक है।

    उनके पास के आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड में से कोई प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। सरकार सभी डायलिसिस सेंटरों पर रेडियोलाजिस्ट, प्रशिक्षित तकनीशियन और सहायक कर्मचारियों की नियुक्ति सुनिश्चित करेगी ताकि इलाज में कोई दिक्कत न हो।

    अस्पताल जहां पहले से मौजूद है डायलिसिस की सुविधा

    भगवान महावीर अस्पताल, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, इंदिरा गांधी अस्पताल, पं. मदन मोहन मालवीय अस्पताल, दीप चंद बंधु अस्पताल, डीडीयू, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल, लोकनायक, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और डा हेडगेवार आरोग्य संस्थान।

    इन छह अस्पतालों में लग रही 150 मशीनें अंबेडकर अस्पताल, जग प्रवेश चंद्र अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी, अंबेडकर नगर अस्पताल व संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल।