घर में घुसकर 12 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार Sonipat News
सोनीपत में घर में सो रहे एक बच्चे की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ...और पढ़ें

सोनीपत, जेएनएन। सोनीपत के गांव पलड़ी में देर रात हमलावर ने घर में सो रहे 12 वर्षीय बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। परिवार के सदस्यों ने भाग रहे हमलावर की पहचान कर ली है। मामले की सूचना मिलते पहुंची राई थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव पलड़ी निवासी आयुष (12) रविवार देर रात अपने घर पर मौजूद था। देर रात हमलावर उनके घर में घुस आए। बताया गया है कि हमलावर परिवार के किसी अन्य युवक की हत्या की फ़िराक में आए थे। युवक के नहीं मिलने पर हमलावरों ने आयुष को गोली मार दी। गोली आयुष के माथे में लगी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए। गोली लगने से आयुष घायल हो गया।
गोली मारकर भाग रहे एक हमलावर को पहचान लिया। परिवार के मुताबिक हमलावर हसनगढ़ का रहने वाला सोम प्रकाश भारद्वाज था। परिजन आयुष को नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना राई थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राई थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।