Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी सेक्टर 26 से साढ़े 11 क्विंटल पटाखे जब्त, प्रतिबंंधित पटाखों के साथ कारोबारी गिरफ्तार

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 22 Oct 2021 01:37 PM (IST)

    डीसीपी ने बताया कि बरामद किए पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिन्हें रिहाइशी इलाके में गैर कानूनी रूप से स्टेार किया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपित अमित नरेला के नई बस्ती का रहने वाला है और मोबाइल की दुकान चलाता है।

    Hero Image
    बेगमपुर थाने में विस्फोटक रोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रोहिणी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस ने सेक्टर 26 स्थित गोदाम से साढ़े 11 क्विंटल प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक कारोबारी को भी पकड़ा है। इस बाबत बेगमपुर थाने में विस्फोटक रोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री पर निगरानी के लिए जिले में पुलिस टीमें गठित की गई हैं। इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गठित एसआइ आनंद सिंह, प्रवीण नरवाल आदि की टीम को गुुरुवार को सूचना मिली कि रोहिणी सेक्टर 26 स्थित गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे लाये गए हैं। ऐसे में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां अमित मित्तल नाम का शख्स वाहन से पटाखे की पेटियों को उतरवा रहा है। पूछताछ में उसने पटाखे को लेकर कोई लाइसेंस या अन्य कागजात पेश नहीं कर सका। ऐसे में उसे पकड़ कर मौके से साढ़े 11 क्विंटल पटाखे बरामद किए गए।

    डीसीपी ने बताया कि बरामद किए पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिन्हें रिहाइशी इलाके में गैर कानूनी रूप से स्टेार किया जा रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपित अमित नरेला के नई बस्ती का रहने वाला है और मोबाइल की दुकान चलाता है। उसने दीवाली के मद्देनजर बेचने के मकसद से प्रतिबंधित पटाखे को लाया था। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगा रही कि उसने पटाखे कहां से मंगवाये थे।

    comedy show banner
    comedy show banner