Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Result 2022 : जुलाई में जारी हो सकता है 10 वीं और 12 वीं का परीक्षा-परिणाम, तारीख जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 07:12 PM (IST)

    CBSE Board बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 10वीं का परिणाम 15 जुलाई से पहले और 12वीं का जुलाई अंत में जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर केवल 12वीं के छात्रों के परिणाम पर जवाब दिया है।

    Hero Image
    परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने पाठ्यक्रम को दो बराबर हिस्सों में विभाजित करने का निर्णय लिया था।

    नई दिल्ली [रीतिका मिश्रा]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) शैक्षणिक सत्र 2021-22 के 10वीं और 12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो गई है। बुधवार को 12वीं की अंतिम परीक्षा थी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 24 मई को समाप्त हुई थी। बोर्ड की कापियों की चेकिंग में लगे शिक्षकों के मुताबिक अभी तक 10वीं की कापियों की चेकिंग बची हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी छात्रों की कापियों का मूल्यांकन 15 जून तक हो जाना था। फिलहाल विदेशी छात्रों की कापियों की चेकिंग चल रही है। सूत्रों के मुताबिक शिक्षकों को 20 जून तक सभी कापियों को चेक करके जमा करना है। वहीं, साथ ही साथ 12वीं के कापियों की चेकिंग भी चल रही है। जो जुलाई के दूसरे सप्ताह तक समाप्त होने की संभावना है।

    बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 10वीं का परिणाम 15 जुलाई से पहले और 12वीं का जुलाई अंत में जारी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर केवल 12वीं के छात्रों के परिणाम पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अभी कापियों की चेंकिंग होनी बाकी है। 12वीं का परिणाम जुलाई अंत कर जारी किया जा सकता है।

    दोनों टर्म के अंकों को जोड़ा जाएगा: सीबीएसई ने कोरोना के कारण सत्र 20201-22 के लिए परीक्षाओं को दो बार कराने का निर्णय लिया था। इसमें परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने पाठ्यक्रम को दो बराबर हिस्सों में विभाजित करने का निर्णय लिया था।

    अनुपस्थित छात्रों का रिकार्ड किया जा रहा एकत्रित-सूत्रों के मुताबिक बोर्ड परिणाम की तैयारी के साथ-साथ परीक्षाओं में अनुपस्थित छात्रों की रिपोर्ट और उसके पीछे के कारणों का भी पता लगा रहा है। जो छात्र कोरोना या अन्य किसी कारणों से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके हैं स्कूलों को उन छात्रों की मेडिकल रिपोर्ट साझा करने के लिए कहा गया है। बोर्ड ये डाटा एकत्रित करने के बाद इन छात्रों के परिणाम को लेकर बोर्ड विचार करेगा।

    • कक्षा 10- कुल छात्र - 2116209
    • कक्षा 12- कुल छात्र- 1454370