स्वतंत्रता दिवस पर होगा नंद नगरी-गगन सिनेमा फ्लाईओवर का उद्घाटन, गाजियाबाद के लोगों को भी मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार स्वतंत्रता दिवस पर नंद नगरी में गगन सिनेमा लालबत्ती पर एक नए फ्लाईओवर का उद्घाटन करेगी। यह परियोजना 15 अगस्त तक पूरी होने की उम्मीद है, जिससे उत्तरी-पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के लोगों को लाभ होगा। यह शहीद मंगल पांडेय मार्ग को सिग्नल-फ्री बनाने का हिस्सा है।
-1750697407358.webp)
नंद नगरी में गगन सिनेमा लालबत्ती बनाया जा रहा फ्लाईओवर।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली की नई सरकार सड़क परिवहन की पहली परियोजना का उद्घाटन करेगी। इसके तहत नंद नगरी में गगन सिनेमा लालबत्ती बनाया जा रहा फ्लाईओवर पर परिचालक शुरू किया जाएगा। इसके 15 अगस्त से पहले बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इसके शुरू होने से उत्तरी पूर्वी के लोग ही नहीं, बड़ी संख्या में गाजियाबाद के लोग भी लाभ उठा सकेंगे।
इसके शुरू होने से उत्तरी दिल्ली के लोगों का पूर्वी दिल्ली होते हुए गाजियाबाद आना जाना आसान हो जाएगा। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि पूरी कोशिश है कि इस योजना पर 15 अगस्त से पहले काम पूरा कर लिया जाए। बता दें कि दिल्ली के सबसे व्यस्ततम मार्गो में से एक शहीद मंगल पांडेय मार्ग (वजीराबाद रोड) को सिग्नल फ्री किए जाने के तहत यह फ्लाईओवर बनाए जाने की अंतिम प्रक्रिया में है।
भोपुरा बार्डर की सीमा की ओर वाला काम पूरा हो चुका
इसका भोपुरा बार्डर की सीमा की ओर वाला काम पूरा हो चुका है। जबकि अशोक नगर की ओर वाले भाग का काम चल रहा है। परियोजना को लेकर अब कोई अड़चन नहीं है, हरे पेड़ों को लेकर जो व्यवधान आ रहा था उसकी भी मंजूरी मिल गई है। इन पेड़ों को हटाने के लिए भी जल्द काम शुरू होगा, मगर ये पेड़ ऐसे स्थानों पर हैं जहां पर काम को लेकर कोई रुकावट नहीं है।
इस परियोजना पर करीब 157 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इस मार्ग पर वजीराबाद पुल से लेकर भोपुरा बार्डर के बीच अब नंद नगरी और सुंदर नगरी की ही ये दो लालबत्तियां बची हैं। इस पर फ्लाईओवर बनाए जाने से इस पूरे मार्ग पर वजीराबाद पुल से लेकर गाजियाबाद के भोपुरा बार्डर तक लगभग साढ़े 10 किलोमीटर तक के इलाके में कोई लालबत्ती नहीं होगी। इस रोड के अन्य कट कट बंद कर दिए गए हैं।
विकासपुरी से लेकर भोपुरा बार्डर तक नहीं मिलेगी लाल बत्ती
दूसरे शब्दों में कहें तो इस परियोजना का काम पूरा होने के बाद विकासपुरी से लेकर भोपुरा बार्डर तक लोगों को एक भी लालबत्ती का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसका मतलब यह हुआ कि विकासपुरी से भोपुरा बार्डर तक करीब 32 किलोमीटर का रास्ता सिग्नल फ्री हो जाएगा। क्योंकि विकासपुरी से लेकर वजीराबाद तक 22 किलोमीटर तक के रास्ते को पहले ही सिग्नल फ्री किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।