फूल कारोबारी की घर के बाहर गोलियां मारकर हत्या
वेलकम इलाके में कुछ युवकों ने रविवार रात फूल कारोबारी की घर के बाहर ही गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मेहताब अली (40) के रूप में हुई है। इस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : वेलकम इलाके में कुछ युवकों ने रविवार रात फूल कारोबारी की घर के बाहर ही गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मेहताब अली (40) के रूप में हुई है। इस वारदात के दौरान वहां से गुजर रहे पड़ोसी युवक आयुष (18) को पैर में गोली लग गई। जख्मी हालत में उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हत्या से कुछ देर पहले मेहताब का अपने दोस्त मुशीर से झगड़ा हुआ था। परिवार वालों का आरोप है कि मुशीर के बेटे ने अपने साथियों संग मिलकर मेहताब को गोलियां मारकर हत्या की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मेहताब परिवार के साथ गली नंबर-5, कबीर नगर, वेलकम में रहते थे। परिवार में पत्नी शाजिया, बेटा उम्माद अहमद और बेटी सफिया है। मेहताब फूलों का कारोबार करते थे। उनके भाई सैफ ने बताया कि रविवार शाम मेहताब कुछ दोस्तों के साथ घर के पास बैठे थे। उसी वक्त उनका मुशीर से किसी बात पर झगड़ा हो गया। मेहताब के जीजा ने बीच-बचाव कर सुलह करा दी। मेहताब रात करीब दस बजे अपने घर पर थे। परिजनों का आरोप है कि इस दौरान मुशीर का बेटा दोस्तों के साथ उनके घर पहुंचा। उसने मेहताब को आवाज देकर नीचे बुलाया। उनके नीचे आते ही एक युवक ने पिस्टल निकालकर सीने में गोली दाग दी। गोली लगने के बाद मेहताब घर की ओर भागे तो युवकों ने उनकी पीठ में गोलियां मारी। इस दौरान वहां से गुजर रहे आयुष को पैर में गोली लग गई। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश भाग गए। परिजन मेहताब व आयुष को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टरों ने मेहताब को मृत घोषित कर दिया। वहीं आयुष का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर परिजनों के आरोपों की जांच कर रही है। कोट
मौत से करीब एक घंटे पहले मेहताब का झगड़ा हुआ था, मामले में उसके जीजा ने सुलह भी करा दी थी, लेकिन उसके बाद आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी। मामले में तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
-अतुल कुमार ठाकुर, जिला पुलिस उपायुक्त उत्तर-पूर्वी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।